Tuesday, 26 November 2024

Ind Vs Aus Ist ODI: भारत ने जीता वनडे मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Ind Vs Aus Ist ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया है।…

Ind Vs Aus Ist ODI: भारत ने जीता वनडे मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Ind Vs Aus Ist ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया है। टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल के बाद शानदार जीत हासिल की है। वहीं जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से शानदार बढ़त बनाया है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में होने वाला है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 188 रन बनाकर आल आउट हो गई थी । जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद जीत हासिल किया था। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ मिलकर 104 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी बनाकर अहम योगदान दिया था।

UP News : कानपुर में वन विभाग का बाबू 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

ऑलराउंड प्रदर्शन (Ind Vs Aus Ist ODI) से सबको प्रभावित करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया। उन्होंने नाबाद 45 रन की पारी खेली। इसके साथ दो विकेट भी हासिल किया।

189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) के टाॅप आर्डर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट हो चुके थे। यहां इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर पवेलियन लौट गए थे।

ऐसे में मिडिल ऑर्डर में खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की पारी संभाली। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन बनाया था। फिर जडेजा के साथ मिलकर 122 बॉल पर 104* रनों की साझेदारी बनाकर टीम को जीत दिलाया।

मार्श ने खेली शानदार पारी

ओपनर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 65 गेंदों पर 81 रन बनाया था। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के भी लगाया था। मार्श के वनडे करियर का यह 14वां अर्धशतक बनाया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।

Related Post