Friday, 3 May 2024

UP News : कानपुर में वन विभाग का बाबू 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

UP News / कानपुर। आज एंटी करप्शन के अफसरों ने कानपुर के वन विभाग के बाबू को 50 हजार रुपए…

UP News : कानपुर में वन विभाग का बाबू 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

UP News / कानपुर। आज एंटी करप्शन के अफसरों ने कानपुर के वन विभाग के बाबू को 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। अपने विभाग के कर्मचारी से ही सैलरी ठीक करने के नाम पर 1 लाख की घूस मांगी थी। घूस मांगने की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। नवाबगंज थाने में बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

UP News

विभाग के कर्मचारी से मांग थी एक लाख घूस

एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर एकता त्यागी ने बताया कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग (डीएफओ ऑफिस) में रामचंद्र प्रधान सहायक हैं। इसी विभाग में तैनात सेना से रिटायर प्रेम चंद्र सिंह भी कार्यरत हैं। प्रेम चंद्र सिंह ने शिकायत की थी कि उनकी सैलरी ठीक मानक के मुताबिक नहीं मिल रही थी। उसे ठीक करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। रामचंद्र ने सैलरी ठीक करने के नाम पर 1 लाख रुपए की घूस मांगी थी। कई बार समझाने के बाद और अफसरों से शिकायत के बाद भी वह बगैर घूस काम करने को तैयार नहीं थे। इसके चलते उन्होंने मामले की जानकारी एंटी करप्शन विभाग को दी थी।

एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल

एंटी करप्शन की टीम प्लानिंग के तहत प्रेमचंद्र सिंह को 50 हजार रुपए घूस देने के लिए दिए। इसके साथ ही पहले से ही दफ्तर में जाल बिछा दिया। इसके बाद घूस लेते ही रामचंद्र को रंगे हाथों दबोच लिया। नवाबगंज थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज

नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर की तहरीर पर वरिष्ठ सहायक रामचंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।

साल भर से संघर्ष कर रहा था रिटायर सैनिक

वन विभाग में काम कर रहे रिटायर सैनिक प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि सैलरी ठीक कराने के लिए एक साल से बाबू के चक्कर काट रहे थे। बाबू से लेकर डीएफओ तक शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके चलते उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत करके कार्रवाई कराई है। उनका कहना था कि भले ही उन्हें वेतन नहीं मिलता, लेकिन घूस देकर काम करना ठीक नहीं था। UP News

Greater Noida: ACEO ने MOU करने वाले निवेशकों के साथ की बैठक, इन खास मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post