Saharanpur News : भारतीय किसान यूनियन क्रांति के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुरेंद्र मनिनवाल के पौत्र के जन्मदिन में शामिल होने आए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार हेतु दिल्ली रोड स्थित एक पैलेस में साथियों संग विचार विमर्श किया गया।
Saharanpur News :
UP IAS PCS Officer Transfer : फिर हुआ आधा दर्जन IAS और 8 PCS अफसरों का तबादला
दिल्ली रोड स्थित एक पैलेस में उतराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ० सुरेंद्र मनिनवाल के पौत्र के जन्मदिन में शामिल होने आए भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि उनका संगठन लगातार किसानहित में आवाज बुलंद करता रहा है लेकिन कुछ किसान संगठन किसानों के नाम से अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने से बाज नहीं आ रहे है और पेमेंट के नाम पर मिल आदि के गेट पर धरना देकर इति श्री कर लेते है जबकि मिल को पैसा गन्ना सोसायटी जारी करती है। उन्होंने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल पर उचित मुआवजा दिलाने तथा तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक किसान कर्जमुक्त नही होगा तब तक वह खुशहाल नही हो सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने भाजपा पर द्वेषपूर्ण राजनीति कर नफरत फ़ैलाने की परंपरा शुरू करने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी का नाम लिए बिना ही कहा कि समाज को नजर अंदाज कर हमारे समाज के नेता पार्टी की गुलामी करके उसे मजबूती प्रदान करते है लेकिन फिर भी समाज उनका साथ देने से पीछे नहीं हटता है। साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना कराए जाने तथा जल्द ही उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार करने की बात कही।