Friday, 27 December 2024

Greater Noida : 59 दिव्यांगजनों को दी गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और प्रमाण पत्र

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व…

Greater Noida : 59 दिव्यांगजनों को दी गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और प्रमाण पत्र

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने के लिए एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन की योजनायों का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन ग्रेटर नोएडा में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 59 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Greater Noida

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि मंत्री नरेंद्र कश्यप का स्वागत किया गया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये मोटराइज्ड ट्राई साईकिल प्राप्त 59 दिव्यांजनों को बधाई दी गयी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के लगभग 7.5 लाख दिव्यांगजनों को 42 हजार रूपये की कीमत की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए 32 करोड़ 50 हजार की व्यवस्था करके दिव्यांगजनों के जीवन में नयी रोशनी की पहल की है एवं 11 लाख दिव्यांगजन 1000 रूपये भरण पोषण राशि प्राप्त कर रहे है।

Greater Noida

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के भरण पोषण की राशि 300 को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। यह काम यही रूकने वाला नही है, हम इस राशि को और आगे बढ़ाने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण और लोकहित के लिए तत्पर है ऐसी सरकार ने विकलांगता को दिव्यांगता में परिवर्तित करने का प्रयास किया।

ये अतिथि रहे उपस्थित

कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल नागर, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मेरठ मण्डल प्रीतिलता राजपूत, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिह एवं जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला सांख्यिकी अधिकारी हेंमत कुमार एवं आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य अभिलाषा गौतम उपस्थित रहे।

Noida : मंदिर के पुजारी की गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर शेयर की महिला की गंदी वीडियो

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post