Sunday, 24 November 2024

Ramanavami 2023 : सहारनपुर के नकुड़ में शुरू हुई चैत्र रामलीला, नकुलेश्वर नगरी के नाम से विख्यात है नकुड़

Ramanavami 2023 : सहारनपुर में नकुलेश्वर नगरी के नाम से विख्यात नकुड़ में चैत्र रामलीला का शुभारंभ हुआ। नकुड़ सहारनपुर…

Ramanavami 2023 : सहारनपुर के नकुड़ में शुरू हुई चैत्र रामलीला, नकुलेश्वर नगरी के नाम से विख्यात है नकुड़

Ramanavami 2023 : सहारनपुर में नकुलेश्वर नगरी के नाम से विख्यात नकुड़ में चैत्र रामलीला का शुभारंभ हुआ। नकुड़ सहारनपुर की बड़ी तहसील और विधानसभा क्षेत्र भी है। यह नगरी पांडवों के अज्ञात वास काल से स्थापित है सहारनपुर के आसपास के स्थानों पर महाभारत काल अर्थात पांडवों के अज्ञात वास काल में स्थापित मंदिरों के साक्ष्य आज भी देखे जा सकते हैं। पौराणिक नगरी नकुलेश्वर सहित आसपास के स्थानों पर भगवान शिव के मंदिर स्थापित हैं जैसे बरसी का शिव मंदिर जिसको महाबली भीम ने अपनी गदा से घुमा दिया था और मंदिर का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ कर दिया था,  साथ ही सरसावा का रणखंडी मंदिर  पौराणिक होने की कहानी कहते हैं।  इसी कड़ी में नकुलेश्वर मंदिर भी है जिसे नकुलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। इसी कारण यह नगरी अपनी अलग मान्यता रखती है। यहां पुराने समय से ही चैत्र मास के नवरात्रों में रामलीला मंचन करने की परम्परा चली आ रही है। रामलीला का मंचन 16 दिनों तक किया जाएगा।

Ramanavami 2023 :

 

श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने विधि विधान के साथ किया ..

सहारनपुर  नकुड में श्री रामलीला भवन में श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है–कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी – बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता और नकुड कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के साथ कमेटी के लोगों द्वारा भगवान श्री राम जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर शुभारंभ किया – नकुड़ ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सैकड़ों वर्ष पुरानी प्राचीन परम्परा के अनुसार  रामलीला का मंचन श्री राम रामलीला महोत्सव समिति के द्वारा दिनांक 29 मार्च से 16 अप्रैल तक किया जायेगा – इस दौरान भाजपा विधायक सहित समस्त वक्ताओं ने भगवान श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में लाने की बात कहते हुए कहा कि सच्चाई के  मार्ग में कठिनाइयां तो होती हैं लेकिन अंत में जीत सच्चाई की ही होती है।

Chaitra Navratri 2023 : महानवमी पर करें मां सिद्धिदात्री का पूजन पूर्ण होगी सभी साधनाएं 

Related Post