Thursday, 23 January 2025

सीबीएसई एग्जाम्स की डेटशीट आज होगी जारी, पहले माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे

नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) आज 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (DATESHEET) जारी की जाएगी। ये टर्म-1 की डेटशीट…

सीबीएसई एग्जाम्स की डेटशीट आज होगी जारी, पहले माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे

नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) आज 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (DATESHEET) जारी की जाएगी। ये टर्म-1 की डेटशीट मानी जाएगी। इस बार सीबीएसई ने कोरोना के काऱण बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का निर्णय लिया गया है। पहले टर्म की परीक्षा 15 नवंबर से शुरु हो जाएगी। अगले साल मार्च-अप्रैल में दूसरे टर्म की परीक्षाएं होनी है।

माइनर और मेजर सब्जेक्ट की इस तरह से होगी परीक्षा

सीबीएसई ने इस साल सिलेबस को कम करने के अलावा ही माइनर और मेजर सब्जेक्ट्स के एग्जाम पैटर्न में भी परिवर्तन कर दिया है। पहले माइनर सब्जेक्ट्स का एग्जाम होना है उसके बाद मेजर सब्जेक्ट्स की परीक्षा होगी। मेजर सब्जेक्ट्स के लिए डेटशीट जारी होनी है। वहीं, माइनर सब्जेक्ट्स के लिए जिन स्कूलों में ये सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है उन स्कूल के ग्रुप बनवा दिए जाएंगे। माइनर सब्जेक्ट्स का एक दिन में 1 से ज्यादा एग्जाम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार 10वीं में कुल 75 और 12वीं में 114 सब्जेक्ट्स का एग्जाम (EXAM) लेने की प्रक्रिया शुरु हुई है।

पैटर्न में किस तरह से किया जाएगा बदलाव

सबसे बड़ा बदलाव एग्जाम के पैटर्न में देखने को मिलने वाला है। इस बार बोर्ड एग्जाम (BOARD EXAM) भी कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम की तरह ही 2 टर्म में कराया जाएगा। दोनों टर्म में करीब आधा-आधा सिलेबस बांटे जाएंगे। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर- दिसंबर 2021 में आयोजित होनी है। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित कराए जाएंगे। दोनों टर्म के मार्क्स के आधार पर फाइनल रिजल्ट (RESULT) तैयार होगा।

पैटर्न के आधार पर ही सिलेबस को भी दो भागों में बांट दिया गया है। सिलेबस को भी दोनों टर्म में करीब आधा-आधा बांटा है। सीबीएसई ने जब पैटर्न में बदलाव की घोषणा किया था तभी बताया था कि सिलेबस (SYLLABUS) को रैशनलाइज किया जाएगा, यानी सिलेबस को कम किया जा सकता है।

Related Post