Thursday, 21 November 2024

Max Hospital की फर्जी वेबसाइट पर गुर्दा बेचने वालों की तलाश, FIR दर्ज

Max Hospital गुरुग्राम। मैक्स हेल्थकेयर ने उसके नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर गुर्दा बेचने वालों की ऑनलाइन तलाश करने के…

Max Hospital की फर्जी वेबसाइट पर गुर्दा बेचने वालों की तलाश, FIR दर्ज

Max Hospital गुरुग्राम। मैक्स हेल्थकेयर ने उसके नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर गुर्दा बेचने वालों की ऑनलाइन तलाश करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वेबसाइट पर अस्पताल के डॉक्टर दिनेश खुल्लर के नाम का भी उल्लेख है।

Max Hospital

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड की ओर से हार्दिक गांधी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ दिन पहले अस्पताल को उसके नाम की फर्जी वेबसाइट होने की जानकारी मिली।

शिकायत में कहा गया है कि वेबसाइट पर गुर्दा बेचने के इच्छुक लोगों से संपर्क करने को कहा गया है और साथ ही गूगल सर्च में भी यह फर्जी वेबसाइट शीर्ष पर दिख रही।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने में बृहस्पतिवार रात अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

UP News : पुलिस मुठभेड़ में युवक को मारने के दोषी दारोगा को उम्रकैद की सजा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post