Friday, 29 November 2024

Neha Singh Rathore: घर से भागने वाली थी ,यूपी में “का बा”गाने वाली नेहा सिंह राठौर

Neha Singh Rathore:  कभी अपना घर छोड़कर भाग जाना चाहती थी चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर  Neha Singh Rathore: …

Neha Singh Rathore:  घर से भागने वाली थी ,यूपी में “का बा”गाने वाली नेहा सिंह राठौर

Neha Singh Rathore:  कभी अपना घर छोड़कर भाग जाना चाहती थी चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर 

Neha Singh Rathore:  आखिर ऐसा क्या हुआ था नेहा के साथ आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी।

Neha Singh Rathore:  अपने अनोखे अंदाज़ और सत्ता से तीखे सवाल पूछने वाली प्रसिद्ध लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने गीतों के जरिए नेताओं से सवाल पूछती है, सत्ता को कटघरे में खड़ा करती है , बेरोजगारी ,गरीबी और अन्याय के खिलाफ सत्ता से सवाल पूछती हैं और यह सब बिल्कुल बेलौस, बेखौफ और बिंदास अंदाज में करती हैं। अपने गीतों को लेकर उन पर विवाद भी उठते रहते हैं। कभी उन्हें सत्ता की नाराजगी का खामियाजा भी उठाना पड़ता है तो कभी वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं । लेकिन उन्हें आप घबराते नहीं देखते वो सब को बेखौफ जवाब देती हैं। कभी वह मीडिया का इंटरव्यू बीच में छोड़ कर उठ जाती हैं और एंकर पर बरस पड़ती है तो कभी पुलिस प्रशासन से कहती हैं कि अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे गिरफ्तार कर लो।

जब संगीत के लिए नेहा ने लड़ी लड़ाई 

यह है आज की नेहा सिंह राठौर … बिंदास और बेखौफ …लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ साल पहले नेहा  इतनी बहादुर नहीं थी, बल्कि गीत गाने की अपनी इच्छा को भी उन्हें दिल में दबाना पड़ता था। उन्हें अपना करियर चुनने की भी आजादी नहीं मिल पा रही थी, और वह इसके खिलाफ खुलकर आवाज भी नहीं उठा पा रही थी, तब नेहा इतनी परेशान हो गई थी कि उसने  घर छोड़ कर भाग जाने का फैसला कर लिया था।

Neha Singh Rathore: क्या था भागने का कारण 

क्या हुआ था नेहा के साथ हम आपको बताते हैं। प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने दिल की सभी बातें चेतना मंच को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर कही हैं ।ये उन दिनों की बात है जब नेहा अपने परिवार वालों को अपनी इच्छा का काम करने के लिए तैयार नहीं कर पा रही थी, उनके परिवार वाले संगीत के क्षेत्र मे कैरियर बनाने के खिलाफ थे। चेतना मंच को दिए इंटरव्यू में नेहा सिंह राठौर ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही उन्हें गीत गाने का शौक हो गया था। वह गीत- संगीत में हीं अपना करियर बनाना चाहती थी ,लेकिन घरवाले चाहते थे वह आगे पढ़ाई करें और डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर या कुछ ऐसा ही कैरियर चुने। ज्यादा ज़ोर B.Ed करने पर था । नेहा के दिल में कशमकश चल रही थी। नेहा संगीत को छोड़ना नहीं चाहती थी। संगीत सीखने के लिए नेहा कोलकाता भी गई थी लेकिन जल्द वापस घर लौट आई। परिवार से उनकी कशमकश चलती रही एक दिन ऐसा आया जब नेहा के भाई ने उन्हें कहा कि अगर तुम संगीत को चुनती हो तो सोच लो ऐसा भी दिन आ सकता है जब तुम्हारे पास खाने के भी लाले पड़ जाएंगे ,इससे अच्छा तो तुम कटोरा पकड़ लो। नेहा के भाई और परिवार वाले चाहते थे कि नेहा B.Ed कर ले और टीचर बन जाए और नेहा को B.Ed का फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन नेहा का दिल इसे कतई नहीं मान रहा था नेहा का कहना था अगर सब लड़कियां B.Ed कर रही हैं तो क्या मैं भी B.Ed कर लूं।  मुझे यह नहीं करना, मुझे संगीत में आगे बढ़ना है। लेकिन नेहा के भाई और परिवार वाले उनकी इस बात से कतई सहमत नहीं थे और हर हाल में उन्हें संगीत छोड़ने को कह रहे थे । नेहा यह बातें सुनकर टूट गई थी एक तरफ संगीत से उनका प्यार और दूसरी तरफ घरवालों की नाराजगी ,नेहा ने इंटरव्यू में बताया कि वह इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने घर छोड़कर भाग जाने का फैसला कर लिया था। उन्होंने सोचा कि संगीत में अगर मुझे अपना कैरियर बनाना है तो मुझे घर छोड़कर भाग जाना होगा।  नेहा यह फैसला लगभग कर चुकी थी । लेकिन इस फैसले पर अमल करने से पहले वाली रात उन्होंने इस विषय पर बहुत  सोचा ,सोचते हुए एक बात उनके मन में आई कि अगर वह संगीत के लिए अपने घर से भाग गई तो शायद इस बात पर कोई यकीन नहीं करेगा और लोग उन्हें बदनाम करेंगे कि वह किसी लड़के के प्यार में पड कर घर से भाग गई है ,जबकि यह बिल्कुल भी हकीकत नहीं थी।  नेहा सिर्फ संगीत में करियर बनाने के लिए घर से भागना चाहती थी। फिर अचानक नेहा ने फैसला किया वह घर से भागेंगी नहीं । तो उस रात नेहा ने फैसला किया कि वह घर से नहीं भागेगी क्योंकि इसे गलत प्रचार दे दिया जाएगा कि वह किसी लड़के के लिए घर से भागी हैं। फिर नेहा ने यह फैसला किया कि वह पूरी दृढ़ता के साथ अपने परिवार को समझाएंगी, मनाएंगी कि संगीत ही उनका पहला प्यार है और उनकी जिंदगी है और वह संगीत के क्षेत्र में ही करियर बनाएंगी। यहां से नेहा ने परिवार से एक छोटा मोटा विद्रोह किया और B.Ed का फॉर्म ना भरकर संगीत को चुना । संगीत के साथ उनके लय और सुरताल जमते गए। धीरे-धीरे सफलता भी मिलने लगी और फिर परिवार वाले भी समझ गए कि संगीत ही नेहा की जिंदगी है… उनका पैशन है और वे वही करना चाहती हैं । फिर परिवार का भी सहयोग उन्हें मिलने लगा ।
नेहा ने यह सभी बातें चेतना मंच को दिए इंटरव्यू में पूरी सफगोई के साथ कही है । पूरा इंटरव्यू सुनने  के लिए देखें यह विडियो

 

Neha Singh Rathore- बिहार में रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा सिंह राठौर ने ‘का बा’ के अंदाज में पूछे सवाल

 

 

 

Related Post