Hrithik Roshan Upcoming movies: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन बैक टू बैक कई बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिल्म प्रोड्यूसर्स ने अभिनेता के ऊपर काफी बड़ा दांव लगाया है। 2 साल के अंदर एक के बाद एक अभिनेता की तीन मेगा बजट फिल्में रिलीज होंगी।
आइए जानते हैं कौन सी है रितिक रोशन की तीन बड़ी अपकमिंग फिल्में –
Hrithik Roshan Upcoming movies –
फाइटर (Fighter)-
सिद्धार्थ आनंद के साथ अभिनेता रितिक रोशन फिल्म फाइटर की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रियल फाइटर जेट्स के साथ एक्शन सीन किया गया है, जिसके लिए अभिनेता ने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म की कहानी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है, जिसमें अभिनेता रितिक रोशन IAF फाइटर पायलट अभिनंदन का रोल कर रहे हैं।
वार 2 (War 2)-
यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म वार (War) का सीक्वल है। फाइटर फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। फिल्म में रितिक रोशन के अपोजिट साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Hrithik Roshan and Jr NTR) नजर आएंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनेगी।
कृष 4 (Krrish 4)-
रितिक रोशन की अगली बड़ी बजट की फिल्म होगी कृष 4, जो कृष सीरीज की फिल्म है। फाइटर और वार की शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म की स्टोरी लॉक हो चुकी है। रितिक रोशन इस फिल्म को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते है, इसलिए इस फिल्म को पर्याप्त समय देकर तैयार किया जाएगा।।
रितिक रोशन की इन तीन बड़ी एक्शन फिल्मों के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। अभिनेता ने मेकर्स को साफ कह दिया है कि उन्हें तीनों एक्शन फिल्मों की कहानी और प्लॉट में कोई भी समानता नहीं चाहिए। तीनों फिल्मों की दुनिया बिल्कुल अलग होनी चाहिए। इन तीनों ही फिल्मों से अभिनेता के साथ-साथ उनके चाहने वालों को काफी उम्मीदें हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।