बेंगलुरु। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे।
Nagar Nikay Chunav : दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
Karnataka Election
भगवान के दर्शन के साथ करेंगे रोड शो
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिंदे सोमवार यानि 08 मई को राज्य में होंगे। वह कापू एवं उडुपी शहरों में भाजपा के दो रोड शो में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद, वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री उडुपी में श्रीकृष्ण मंदिर में भी दर्शन करेंगे। वह सोमवार को ही महाराष्ट्र लौट जाएंगे।
Karnataka Election
UP News: बारातियों से भरी बस खड्डे में गिरी : 5 की मौत, 17 घायल
कर्नाटक में डेरा डाले है भाजपा और केंद्र सरकार का पूरा अमला
दक्षिण भारत के एकमात्र राज्य कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसके अलावा दक्षिण के किसी भी राज्य में पार्टी का कोई जोर नहीं है। मौजूदा बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। सरकार की कार्यप्रणाली से मतदाताओं में गुस्सा है। अब वोटरों के गुस्से को थामने के लिए पीएम मोदी समेत पार्टी और सरकार का पूरा अमला कर्नाटक में डेरा डाले हुए है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।