Monday, 2 December 2024

Covid-19 : कोरोना संक्रमण के 1,839 नए मामले, 11 की मौत

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोविड-19 के 1,839 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,178…

Covid-19 : कोरोना संक्रमण के 1,839 नए मामले, 11 की मौत

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोविड-19 के 1,839 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,178 हो गई। एक दिन पहले यह संख्या 27,212 थी।

Covid-19

Rajsthan News: ब्रेकिंग- मि‍ग 21 दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

संक्रमित लोगों की संख्या 4.49 करोड़ से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,71,469) हो गई है। वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,692 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.06 प्रतिशत है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Covid-19

Share Market News : सोमवार को मार्केट खुलते ही IndusInd Bank में दिखी 4% की उछाल

अब तक 220.66 करोड़ टीके

मंत्रालय ने बताया कि बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,14,599 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 खुराक दी जा चुकी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post