Wednesday, 27 November 2024

Rajat Rathod : तन पर वर्दी, हाथों में गिटार, पुलिस वाला सिंगर

Rajat Rathod :   सैय्यद अबू साद Rajat Rathod : चेतना मंच स्पेशल। अभी तक आपने पुलिसवालों की सख्त इमेज…

Rajat Rathod : तन पर वर्दी, हाथों में गिटार, पुलिस वाला सिंगर

Rajat Rathod :

 

सैय्यद अबू साद

Rajat Rathod : चेतना मंच स्पेशल। अभी तक आपने पुलिसवालों की सख्त इमेज ही देखी होगी, जहां उनके हाथों में पिस्तौल या डंडा, आवाज में भारीपन और अंदाज कठोर ही होता है। लेकिल दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल रजत राठौड़ का अंदाज थोड़ा निराला है। उनके तन पर दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म है और हाथ में गिटार। दिल्ली पुलिस के इस कॉन्स्टेबल रजत राठौड़ को आज लगभग हर कोई जानता है। रजत सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं। पेशे से तो रजत दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं लेकिन वो एक बहुत ही शानदार सिंगर हैं। रजत की आवाज के दीवाने सिर्फ सोशल मीडिया की जनता ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी हैं।

 

Rajat Rathod :

 

मां से सीखा गाना
मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले रजत को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था। रजत के पिता भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे। रजत बताते हैं कि पिता की मौत बहुत जल्दी हो गई थी। पिता के जाने के बाद उनके कंधों पर घर को संभालने की जिम्मेदारी आ गई और इसलिए 19 साल के होते ही रजत ने पिता की नौकरी हासिल कर ली। लेकिन बचपन से वे अपनी मां को गाना गाते हुए सुनते आए हैं। उनकी मां को गाने का बहुत शौक था। मां जो नहीं बन पाई वो रजत को बनाना चाहती है। रजत बताते हैं कि अक्सर उनकी मां किचन में तुझसे नाराज नहीं जिंदगी गुनगुनाया करती थी।

Rajat Rathod: Uniform on body, guitar in hands, police singer
Rajat Rathod: Uniform on body, guitar in hands, police singer

अफसर के कहने पर यूनिफार्म में गाना गाया और वायरल हो गया
रजत बताते हैं कि वो पुलिस में आने के पहले से ही सोशल मीडिया पर अपने गाने के वीडियो पोस्ट करता थे, लेकिन कोविड के वक्त पुलिस और डॉक्टर के काम को लेकर बहुत सराहना हो रही थी, ऐसे में मेरे एक अफसर ने मुझसे कहा कि तुम पुलिस और डॉक्टर को डेडिकेट करते हुए एक गाना गाओ। मैंने यूनिफॉर्म में तेरी मिट्टी में मिल जावां गया और पोस्ट कर दिया वो वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद से लोग मुझे पहचानने लगे।

अक्षय, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ ने की तारीफ
रजत बताते हैं कि उनकी एक वीडियो क्लिप ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। यूनिफॉर्म में गाया उनका गाना अक्षय कुमार ने रीट्वीट किया। गाने के सिंगर बी प्रॉक ने रजत को मैसेज किया और उनकी खूब तारीफ की। रजत बताते हैं उसके बाद से ही जिंदगी बदल सी गई। रजत ने कार्तिक आर्यन का एक गाना तेरा यार हूं मैं भी गाया। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने भी रजत की खूब तारीफ की रजत को टाइगर श्रॉफ से भी खूब तारीफें मिलीं है।

दिन में ड्यूटी और रात में प्रैक्टिस
रजत की उम्र फिलहाल लगभग 25 साल है। रजत बताते हैं कि वो भी कभी एक रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हुआ और ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने गाने में और मेहनत की। वो दिन में ड्यूटी करते और रात में प्रैक्टिस करते हैं। रजत कहते हैं कि जिंदगी को वो एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट था जिसके बाद मैं पूरी तरह से म्यूजिक की तरफ फोकस हो गया जिसके नतीजे बहुत खूबसूरत हैं। जब मेरा गाना अक्षय कुमार ने रीट्वीट किया तो मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ने फोन किया लेकिन मैंने बात नहीं की।

खुद का गाना रिलीज करने की तमन्ना
रजत अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं अपने घर की जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं। रजत कहते हैं उन्हें संगीत से जितना प्यार है उतना ही प्यार अपनी वर्दी से भी है। वो चाहते हैं कि हमेशा इसी तरह यूनिफॉर्म में गाते रहे। हालांकि रजत चाहते हैं कि एक दिन उनका खुद का भी एक गाना रिलीज हो।

UP News: शादी से पहले बहू ने रखी अनोखी शर्त, सासु चुनाव लड़े उसके बाद करूंगी शादी

 

Related Post