Thursday, 23 January 2025

IPL 2023 : आज IPL मे होगे दो मुकाबले SRH VS LSG और PBKS VS DC

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से…

IPL 2023 : आज IPL मे होगे दो मुकाबले SRH VS LSG और PBKS VS DC

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट मात दी थी तो वही दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को जीटी के खिलाफ पिछले मैच में हारा मिली थी।

पहला मुकाबला SRH बनाम LSG

 

IPL 2023 :

लखनऊ सुपर जायंट्स इस वक्त 11 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे और सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंको के साथ नौवें पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मारो की स्तिथि वाला है। वही लखनऊ की ओर से सब की उम्मीद है। इस आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाने वाले निकोलस पूरन पर रहेगी। क्योंकि यह इस प्रकार के बैट्समैन है अगर मैच में खेल गए तो लखनऊ को जीत दिला देंगे। ऐसे में लखनऊ की और दर्शकों की उम्मीद खास करके पूरन से ज्यादा रहेगी।

दुसरा मुकाबला DC vs PBKS

दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर पंजाब किंग्स के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगा। दिल्ली की आईपीएल से विदाई लगभग हो चुकी है। बाकी तीन मैच जीतने पर उसके 14 अंक होंगे। बावजूद इसके प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं पंजाब को प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यहां मिली हार शिखर धवन की टीम का काम खराब कर सकती है।

शिखर पसंद करते हैं दिल्ली में खेलना
(RCB)आरसीबी के विराट की तरह फिरोजशाह कोटला शिखर धवन का घरेलू मैदान है। उन्होंने बचपन से यहां क्रिकेेट खेली है और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्हें यहां खेलना रास आता है। शिखर जब शनिवार को यहां खेलने उतरेंगे तो उनके पीछे अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ा समर्थन होगा। यही कारण हैै कि पंजाब को यहां अपने घरेलू मैदान पर होने की कमी ज्यादा नहीं खलेगी। शिखर फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने अब तक इस आईपीएल में 3 अर्धशतक लगाए हैं। तीनों ही अर्धशतक उन्होंने अपनी टीम के घरेलू मैदान मोहाली से बाहर ही जड़े हैं। पिछले मैच में उन्होंने ईडेन गार्डन पर 57 रन बनाए। बावजूद इसके उनकी टीम हार गई। दिल्ली के खिलाफ शिखर यही उम्मीद करेंगे कि उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ मिले।

शिखर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जरूर रन बना रहे हैं, लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज ने छाप नहीं छोड़ी है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शुरुआती मैच में जरूर रंग जमाया, लेकिन उसके बाद वह भी नहीं चले हैं। भानुका राजपक्षे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप, सैम कुरेन और नॉथन एलिस ने शुरुआत में विकेट चटकाए लेकिन नतीजा हार ही हुआ।

Related Post