Saturday, 11 January 2025

अमेज़न की सेल आज हो जाएगी खत्म, स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट

नई दिल्ली: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) 2021 सेल की आखरी दिन बचा हुआ है। इस सेल…

अमेज़न की सेल आज हो जाएगी खत्म, स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट

नई दिल्ली: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) 2021 सेल की आखरी दिन बचा हुआ है। इस सेल में 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, तो आज आप अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं। अमेज़न की इस सेल में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रुपे (RuPay) कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Samsung Galaxy M12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

यदि आप इस त्योहारी सीजन में एक किफायती स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी एम 12 (M12) को आप 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका एमआरपी 12,999 रुपये है। बंडल एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 9,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) M12 48-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल रहा है। यह Android 11 One UI 3.1 पर आधारित है। फोन में सैमसंग के Exynos 850 चिपसेट है जिसमें 4GB रैम मौजूद है।

iQoo Z3 भी काफी कम रेट में है उपलब्ध

iQoo Z3 5G भी काफी कम कीमत पर मार्केट में मौजूद है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (AMAZON GREAT INDIAN FESTIVAL) 2021 सेल के दौरान 17,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसका एमआरपी (MRP) 22,990 रुपये है। iQoo Z3 5G स्नैपड्रैगन (SNAPDRAGON) 768G SoC पर आधारित है। यह 55W फ्लैशचार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन iQoo Z3 5G के साथ 6 महीने का मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिल रहा है। यही नहीं आपको 9 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई (EMI) भुगतान विकल्प भी दिया जा रहा है।

Related Post