Tuesday, 26 November 2024

Greater Noida News : किसानों ने प्रभातफेरी निकाल कर ग्रामीणों को किया एकजुट

Greater Noida News :  खोदना खुर्द में सैकड़ों महिला पुरुष किसानों ने गांव स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्राधिकरण के विरुद्ध…

Greater Noida News : किसानों ने प्रभातफेरी निकाल कर ग्रामीणों को किया एकजुट

Greater Noida News :  खोदना खुर्द में सैकड़ों महिला पुरुष किसानों ने गांव स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्राधिकरण के विरुद्ध नारेबाजी की। 16 मई को किसान सभा की कमेटियों के सामूहिक फैसले के अनुसार हर गांव में महापंचायत कर प्रभातफेरी धरना प्रदर्शन जेल जाने वालों की सूची और प्राधिकरण पर 6 जून को आकर हजारों की संख्या में परमानेंट डेरा डालने का प्रोग्राम बनाया गया है।

Greater Noida News :

 

इस आंदोलन के तहत खोदना खुर्द गांव में सैकड़ों किसान पुरुष महिलाओं ने प्रभात फेरी निकालकर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत की अध्यक्षता बसंती देवी ने की संचालन राजू भाई ने किया। खोदना खुर्द कमेटी के अध्यक्ष राजू ने प्राधिकरण के विरुद्ध आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्राधिकरण हमारे 10 प्रतिशत आबादी प्लाट  आबादियों की लीजबैक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम साइज का प्लाट, साढे 17 प्रतिशत आवासीय स्कीम में प्लाट कोटा पर कुंडली मारे बैठा है।

वहीं 24 वें  दिन प्राधिकरण के सामने धरना स्थल पर सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रोफेसर सदाशिव ने किसानों का समर्थन किया एवं किसान सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह ने आकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की किसान सभा आपके साथ हैं। हम सैकड़ों की संख्या में 6 जून को आपके डेरा डालने के प्रोग्राम में शामिल होंगे और हर कीमत पर प्राधिकरण के विरुद्ध आपके मुद्दों को हल कराने का काम करेंगे। इसी क्रम में घंगोला गांव में महापंचायत कर  प्राधिकरण के विरुद्ध नारेबाजी की गई।

धरना स्थल पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने भी किसानों को संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की संचालन निरंकार प्रधान सादोपुर ने किया धरना स्थल पर रूप सिंह, सूबे सिंह मदनलाल राजेंद्र भाटी, सुरेश यादव, सरजीत यादव, योगेंद्र भाटी, बुध पाल यादव, सुरेंद्र यादव, तेजपाल भाटी, जयकरण सिंह, रोहतास भाटी, ग्यारसी राम सादोपुर, प्रकाश प्रधान सिरसा, सतीश यादव किसान सभा के सचिव संदीप भाटी निशांत रावल रमेश भाटी अजय पाल भाटी और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष किसान धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

Greater Noida Murder: छात्रा के मर्डर से पहले अनुज ने बनाया आखरी वीडियो, प्यार के खूनी अंत की सुनाई कहानी, कहा प्रेमिका ने दिया धोखा

Related Post