इंफाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी।
Manipur News
Noida News : खुश खबरी ! जल्द आएगी लेफ्ट आउट फ्लैटों की स्कीम
तीन दिन ठहरेंगे अमित शाह
नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में तीन दिन ठहरेंगे और जातीय संकट को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे। उनकी कोशिश सभी लोगों को न्याय देने की होगी। हम विभिन्न स्थानों पर लोगों से बात करेंगे और उनके विचार सुनेंगे। शाह ने मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
Political News : पॉक्सो कानून का दुरुपयोग हो रहा है, बदलाव के लिए करेंगे सरकार को मजबूर : बृजभूषण
Manipur News
विवाद के समाधान के लिए करेंगे मणिपुर का दौरा
शाह ने असम के कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिये वह मणिपुर का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को कई जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया गया था, जिसके बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई थीं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।