New Parliament House : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लोकतंत्र के ‘नए मंदिर’ का उद्घाटन करेंगे। चार मंजिला यह इमारत बेहद खूबसूरत है। पीएम द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए एक वीडियो नई संसद की भव्यता की झलक को देखा जा सकता है। इस नई संसद के निर्माण के लिए देशभर से सामग्री मंगवाई गई थी, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है। उधर, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का देश के कई प्रमुख विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है। नई संसद के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। जानकारी मिली है कि यहां दीवारों पर सरकार के खिलाफ नारे लिखे जा सकते हैं।
New Parliament House
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे दो दिन पहले यानी 26 मई को पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से संसद की नई बिल्डिंग का वीडियो शेयर कर दिया। 1.48 सैकेंड के इस वीडियो में संसद की खूबसूरती और भव्यता को देखा जा सकता है।
इस इमारत में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क बनाए गए हैं। इसके अलावा इसमें देश में पूजे जाने वाले जानवरों की झलकियां भी दिखाई जाएंगी, इनमें गरुड़, गज, अश्व और मगर शामिल हैं। इसके अलावा भवन में तीन द्वार बनाए गए हैं, जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। इस इमारत में भारत के आधुनिक बनने तक के सफर की छलक भी देखने को मिलेगी।
इस इमारत में एक भव्य संविधान हॉल, एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, डाइनिंग हॉल और पार्किंग की जगह भी होगी। लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है। नई संसद भवन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह एक टिवट किया जिसमें उन्होंने कहा कि देशवासी नई संसद के उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं। ये संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रितम उदाहरण है। नई संसद से देशवासी हर्षित हैं।
नई संसद में क्या है खास
– नई संसद में लगी सागौन की लकड़ी नागपुर मंगाई गई थी।
– राजस्थान के सरमथुरा का सैंडस्टोन (लाल और सफेद) का इस्तेमला किया गया है।
– यूपी के मिर्जापुर की कालीन इसके फ्लोर पर लगाई गई है।
– अगरतला से मंगवाई गई बांस की लकड़ी इसके फर्श पर लगाई गई है।
– राजस्थान के राजनगर और नोएडा से स्टोन जाली वक्रस लगाए गए।
– अशोक प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से मंगवाए गए।
– संसद में लगा अशोक चक्र इंदौर से लाया गया है।
– इसके अलावा कुछ फर्नीचर मुंबई से मंगाए गए थे।
– जैसलमेर से लाख लाल मंगवाया गया।
– राजस्थान के अंबाजी से सफेद संगमरमर खरीदा गया था।
– केशरिया ग्रीन स्टोन उदयपुर से मंगवाया गया था।
– पत्थर की नक्काशी का काम आबू रोड और उदयपुर से लिया गया।
– कुछ पत्थर राजस्थान के कोटपूतली से भी मंगवाए गए थे।
– एम-सैंड को हरियाणा के चकरी दादरी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स को हृष्टक्र, हरियाणा और यूपी से खरीदा गया था।
– ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच अहमदाबाद से लाया गया था जबकि एलएस/आरएस फाल्स सीलिंग स्टील संरचना दमन व दीव से ली गई थी।
सत्ता में बैठे लोग देश का इतिहास बदल देंगे : नीतीश
पटना। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक से भी दूरी बना ली है। शनिवार को नीतीश कुमार ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।
सीएम नीतीश ने कहा कि नीति आयोग की बैठक और नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं था। नए संसद की क्या जरूरत थी। मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे। इतिहास को भुला देंगे क्या।
Noida News : हवाई जहाज से मायके नहीं भेजा तो बीवी कर बैठी ये खतरनाक काम
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।