Sunday, 12 January 2025

Greater Noida : धरने पर बैठे किसानों की पुलिस ने काटी बिजली, समर्थन देने आएंगे चंद्रशेखर रावण

Greater Noida Farmer Protest : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर डेरा डाले हुए बैठे किसान गर्मी में पसीना पसीना हो…

Greater Noida : धरने पर बैठे किसानों की पुलिस ने काटी बिजली, समर्थन देने आएंगे चंद्रशेखर रावण

Greater Noida Farmer Protest : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर डेरा डाले हुए बैठे किसान गर्मी में पसीना पसीना हो रहे हैं, क्योंकि धरने पर बैठे किसानों की बिजली काट दी है। बिजली कटने से आंदोलनकारी किसानों द्वारा लगाए गए पंखें आदि बंद हो गए हैं। इसके साथ ही बड़ी खबर यह भी आ रही है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए नोएडा पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव के 47वें दिन धरने की अध्यक्षता संतराम भाटी ने व संचालन संदीप भाटी ने किया।

Greater Noida Farmer Protest

किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि अब पुलिस प्रशासन की हद हो गई है। प्रशासन ने किसानों के धरने से बिजली काटने का कार्य किया। साथ ही जहां से किसानों का खाना आता था उसे भी धमकाया गया और खाना जब्त करने का कार्य किया। इसके अलावा जहां से पीने के लिए पानी आता था उसको भी पानी देने से मना किया। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गहरी चोट है। धरना देना हमारा संवैधानिक हक है। कोई भी सरकार हमसे हमारे हक को नहीं छीन सकती। यह उन लोगों का खाना पीना बंद करना चाहते हैं जो पूरी दुनिया को उगाकर खाना खिलाता है।

प्राधिकरण ने किसानों के हकों पर डाका डाला

आजाद समाज पार्टी के रविंद्र भाटी ने बताया कि हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को किसानों के मुद्दों से व पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की गई लाठी चार्ज से अवगत करा दिया है। चंद्रशेखर 13 जून को किसानों के मध्य पहुंचकर किसानों का समर्थन करेंगे। रविंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण यहां के किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है। उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है। किसान जिन मांगों को लेकर पिछले 47 दिनों से धरना दे रहे है वह मांगे 10 से 15 सालों से लंबित है। जिनका अभी तक हल प्राधिकरण द्वारा नहीं किया गया है।

रात को भी रुक कर प्रदर्शन कर रही महिलाएं

वेव सिटी प्रतिरोधक संघर्ष समिति के सुशील प्रधान का कहना है कि प्राधिकरण ने 33 किसानों को जेल भिजवा कर इस लड़ाई में चिंगारी लगा दी है। जिसका दुष्परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा, अब इस क्षेत्र की महिलाओं ने लड़ाई का नेतृत्व करने की ठान ली है और वह पहली बार आंदोलन में रात को भी रुकने का कार्य कर रही है। अब हमे इस लड़ाई को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

Greater Noida – गांवों में जाकर किसानों को डरा रही पुलिस

सिरसा गांव के प्रकाश प्रधान ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों को घर-घर जाकर धमकाने और डराने का कार्य कर रही है व किसानों के ट्रैक्टरों को जप्त कर रही है, हमारी गाड़ियां और धरने का अन्य सामान पुलिस ने जप्त किया हुआ है। बार बार निवेदन करने के बावजूद भी हमें लौटा नहीं रहे। लेकिन यह किसान हैं जो सुविधाओं के अभाव में भी पीछे नहीं रखने वाले हम अपना हक लेकर ही अपने घर लौटेंगे।

जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी, भारतीय किसान राजनीतिक के मनोज मास्टर, पथिक जनशक्ति पार्टी के विपिन खारी, हरेंद्र खारी, सतीश यादव, महकार फौजी, अजीत प्रधान, सुरेंद्र सुनपुरा, अशोक, अतवीर, रिंकू प्रधान, सुरेंद्र पंडित, अजय पाल भाटी, अजय एडवोकेट, किसान एकता संघ के मनेंद्र भाटी, अरविंद प्रधान, नरेंद्र नागर, प्रशांत भाटी, मोहित नागर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। Greater Noida

गुर्जर समाज की प्रतिष्ठित संस्था गुर्जर विद्या सभा ने किया बड़ा काम Noida News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post