Tuesday, 19 November 2024

Lucknow Crime News: डार्क वेब से करते थे नशे का कारोबार,UP STF ने धर दबोचा

Lucknow Crime News: संदीप तिवारी :लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने नशीली दवाइयों को खरीद फरोख्त करने…

Lucknow Crime News: डार्क वेब से करते थे नशे का कारोबार,UP STF ने धर दबोचा

Lucknow Crime News: संदीप तिवारी :लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने नशीली दवाइयों को खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसटीएफ ने सलमान और उसके साथी अलजैद को वजीरगंज थाना क्षेत्र के आबिदी अपार्टमेंट से दबोचा है। वहीं उनके पास से भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद हुई है। आरोपी भारत समेत अन्य देशों में इस काम को करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल, कॉल सेण्टर चलाकर पे पाल और बिट कॉइन से पेमेंट लेते थे।

डार्क वेब के माध्यम से ऑनलाइन करते थे बिक्री

एसटीएफ के मुताबिक, लखनऊ व उसके आस पास के जनपदो में चोरी छुपके प्रतिबंधित/ नशीली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पोर्टल के माध्यम खरीद फरोख्त कर नशे का व्यापार करने वाले गिरोह की सूचना मिली थी। इसपर पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षणाधीन एक टीम को लगाया गया। इस दौरान जानकारी मिली कि लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में एक सक्रिय गैंग द्वारा प्रतिबंधित / नशीली दवाओं की अवैध रूप से ऑनलाइन माध्यम से कॉल सेण्टर चलाते हुए खरीद व बिक्री कर रहे है।

भारत ही नहीं विदेशों में भी बेंचते नशीली दवाइयां

यूपी एसटीएफ के पूछताछ में सलमान ने बताया कि इनका प्रतिबंधित दवाओं को बेचने का एक अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह है। इस व्यवसाय के लिए कस्टमर का डाटा ये डार्क वेब के माध्यम से प्राप्त करते हैं, उनसे व्हाट्सअप के माध्यम से बात करके या Buy soma online, Online meds guru, buy tramadol online व online meds care नामों से वेबसाइट बनाकर देश-विदेश के ग्राहकों जुड़ते हैं और और उनकी डिमाण्ड के हिसाब से दवाई को मँगवाकर उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए पते पर दवा का पैसा बिटकॉइन या पे-पाल के माध्यम से पैसा प्राप्त होने पर उन्हें कोरियर द्वारा भेज देता हूँ। ये लोग नशीली / प्रतिबंधित दवाओं को चोरी से ऑन लाइन माध्यम से भारत के अलावा विश्व के कई देशों में बेचते हैं।

सैंपल दिखाने के लिए हुए थे एकत्रित

एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना दी गयी कि नशीली दवाओं के गैंग का मुखिया सलमान हाशमी अपने साथी के साथ अपने गोलागंज, कैसरबाग स्थित फ्लैट पर मौजूद है, जहां पर सलमान अपने साथी के साथ कॉल सेण्टर का काम कर रहा है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। आरोपी दवाइयों के सैम्पल लेकर उन्हे खरीदने व बेचने के सम्बन्ध में अपने इसी फ्लैट पर एकत्रित हुए थे। इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक औषधि लखनऊ मण्डल नीलेश कुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक नीलेश कुमार शर्मा व औषधि निरीक्षक लखनऊ मण्डल सौरभ दुबे के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों टीमों ने एक साथ आबिदी अपार्टमेंट के फ्लैट नं0 402 , केसरबाग से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कुल 2 लोगों को पकड लिया।

Chennai News : तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई

Related Post