Thursday, 14 November 2024

Kedarnath: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज

  Kedarnath: केदारनाथ धाम में एक महिला ने गर्भगृह में जाकर बाबा के शिवलिंग पर नोट उड़ाए थे और तीर्थ…

Kedarnath: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज

 

Kedarnath: केदारनाथ धाम में एक महिला ने गर्भगृह में जाकर बाबा के शिवलिंग पर नोट उड़ाए थे और तीर्थ पुरोहित द्वारा पूजा भी कराई गई थी. वीडियो के वायरल होने के बाद धार्मिक भावाओं को ठेस पहुंचने के आरोप में महिला पर केस दर्ज कर किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक महिला ने गर्भगृह में जाकर बाबा के शिवलिंग पर नोट पर नोट उड़ाए थे और तीर्थ पुरोहित द्वारा पूजा भी कराई गई थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष ने मामले की जांच के आदेश दिए और अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

नोट उड़ाने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज

धार्मिक भावाओं को ठेस पहुंचने के आरोप में महिला पर केस दर्ज कर किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जिला प्रशासन की तरफ से महिला के साथ ही मंदिर समिति के कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब महिला गर्भगृह में पैसे उड़ा रही थी तो उसके पास कुछ तीर्थ पुरोहित थे. जो महिला को ऐसा करने से रोक नहीं रहे थे. बल्कि तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण करते रहे.
इस घटना के तुरंत बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक पत्र जारी कर कहा था और इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है. इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं. उन्होंने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात करके दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने को कहा था. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने पर विवाद

बता दें, पिछले दिनों गर्भगृह में सोने की परतों के पीतल में तब्दील होने को लेकर एक पुरोहित ने बयान दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुरोहित ने कहा था कि बाबा के धाम में जो सोने की परतें लगाई गई थीं वे पीतल बन गई हैं. इसके बाद से प्रदेश भर में खासा बवाल मचा हुआ है.

Kedarnath: केदारनाथ मंदिर में सोना लगाने के नाम पर 125 करोड़ के घोटाले के आरोप को मंदिर कमेटी ने बताया षड्यंत्र

Related Post