Wednesday, 18 December 2024

UP News: वकीलों में डर का माहौल तो पुलिस अफसरों की भी उड़ी नींद, यूपी के इस शहर में घटित हो रहा कुछ ऐसा..

UP News: आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से कुछ ऐसी घटना घट रही है, जिसकी वजह से…

UP News: वकीलों में डर का माहौल तो पुलिस अफसरों की भी उड़ी नींद, यूपी के इस शहर में घटित हो रहा कुछ ऐसा..

UP News: आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से कुछ ऐसी घटना घट रही है, जिसकी वजह से लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है और पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। वही इलाकाई पुलिस भी इस मामले को देखकर काफी हैरान है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले के न्यू आगरा क्षेत्र में बनी लायर्स कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से डर का माहौल छाया हुआ है। और इसकी वजह है इस कॉलोनी में रहने वाले वकीलों की कार। बता दे कि न्यू आगरा क्षेत्र में बनी लॉयर्स कॉलोनी में सैकड़ो मकान बने हुए हैं, और इस घर में रहने वाले लोगों की कार घर के बाहर ही पार्क होती है। लेकिन पिछले 15 दिनों से रात में इन कारों के साथ कुछ ऐसा होता है कि सुबह देखते ही सबके होश उड़ जाते हैं।

UP News In Hindi:

खबरों के मुताबिक आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में घर के बाहर रात में कार सही सलामत पार्क की जाती है। लेकिन सुबह किसी कार पर पूजा की थाली रखी रहती है, तो किसी कार का ग्लास टूटा रहता है, वही किसी कार पर ऑयल पेंट फेका रहता है। एक दिन तो एक कार के बोनट पर पूजा की थाली रखी थी। उस थाली में सिंदूर, नारियल, कटे हुए बाल, वकील का फोटो था। उनके फोटो पर कट का निशान भी लगाया गया। इस घटना के साथ लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले वकीलों में दहशत का माहौल है लोगों को ये एक सोची समझी साजिश लग रही है। साथ ही लोग इसे जादू-टोटका से भी जोड़ रहे हैं।

सीसीटीवी के सामने आई ये बात:

लोगों ने जब स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें पाया गया की रात में करीब 12- 12:30 बजे के बीच दो युवक बाइक से आते हैं, जो इस काम को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस में इस पूरे मामले की कंप्लेन कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दावा कर रही है कि वह जल्द ही ये दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।

ग्रेटर नोएडा में पांच शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए ये सामान

Related Post