Tuesday, 26 November 2024

एंबुलेंस में बारात लेकर आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर लिए 7 फेरे, आपको रूला देगी वजह Amazing Wedding

Amazing Wedding : अभी तक आपने सुना और देखा होगा कि दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर तो करोड़ों की…

एंबुलेंस में बारात लेकर आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर लिए 7 फेरे, आपको रूला देगी वजह Amazing Wedding

Amazing Wedding : अभी तक आपने सुना और देखा होगा कि दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर तो करोड़ों की लग्जरी गाड़ी लेकर आया। लेकिन झारखंड के पलामू में एक ऐसी शादी देखने को मिली, जहां दूल्हा अपनी बारात एंबुलेंस में लेकर आया था। इतना ही नहीं उसने दुल्हन के साथ शादी के सात फेरे भी अस्पताल के स्ट्रेचर पर बैठकर लिए। जिसने भी यह नजारा देखा वह देखता ही रह गया।

Amazing Wedding

दरअसल, अनोखी शादी का यह अनोखा नजारा पलामू के मेदिनीनगर के शाहपुर स्थित कोयल रिवर व्यू होटल में देखने को मिला। जहां न सिर्फ बारात एंबुलेंस पर आई, बल्कि दूल्हा-दुल्हन स्ट्रेचर पर बैठकर शादी के बंधन में बंधे। यह विवाह 25 जून को गढ़वा जिले के कांडी गांव के रहने वाले चंद्रेश मिश्रा की शादी पनेरी बांध निवासी प्रेरणा मिश्रा के साथ हुई।

कहानी है बेहद इमोशनल

आपको बता दें कि अलग अंदाज में हुई इस शादी की कहानी काफी इमोशनल है। दूल्हे ने किसी शौक या वायरल होने के लिए ऐसा नहीं किया, बल्कि इसके पीछे उसकी एक मजबूरी थी। शादी से कुछ दिन पहले दूल्हे चंद्रेश का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते उसका एक फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया कि इसे ठीक होने में काफी समय लगने वाला है। परिवार के लोग भी राजी हो गए कि शादी की तारीख आगे बढ़ा देंगे। लेकिन शादी के लिए होटल-कैटरिंग सब बुक हो चुका था। दुल्हन के पक्ष का कई बुकिंग के लिए लाखों रुपए खर्च हो चुके थे।

दूल्हे के फैसले ने जीता हर किसी का दिल

कपड़े से लेकर सारी शॉपिंग हो चुकी थी। अगर शादी की तारीख आगे बढ़ाते तो बुकिंग वाला पैसा वापस नहीं होता। इतना ही नहीं कार्ड भी बंट चुके थे। ऐसे में दुल्हे ने अपने परिवार को समझाया और कहा कि हम उसी तारीख में शादी करेंगे जो पहले तय हो चुकी है। इसके लिए फिर क्यों ना मुझे एंबुलेंस पर अपनी बारात लेकर जाना पड़े और एंबुलेंस में ही मंडप क्यों ना बनाने पड़ जाए।

बस फिर क्या था दूल्हे की इस बात पर सभी राजी हो गए और दूल्हा चंद्रेश एंबुलेंस पर सवार होकर होटल तक पहुंचा। इसके बाद उसे स्ट्रेचर पर बैठाकर मंडप तक ले जाया गया। जहां दूल्हा-दुल्हन ने स्ट्रेचर पर बैठाकर सात फेरे लिए। शादी में मौजूद हर मेहमान ने दूल्हे की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर दोनों के विवाह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। Amazing Wedding

MP News : खराब कानून-व्यवस्था के चलते नागरिकों ने लगाए ‘घर बिकाऊ’ होने के पोस्टर

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post