Friday, 24 January 2025

Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने

Mahakubh 2025: इस समय सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 की चर्चा…

Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने

Mahakubh 2025: इस समय सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 की चर्चा है। 13 जनवरी से शुरू होकर फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में दुनिया भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस महाकुंभ मेले में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी त्रिवेणी में डुबकी लेने पहुंचेंगे। अभी तक जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर आलिया भट्ट और राखी सावंत जैसे सितारे महाकुंभ 2025 में गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचने वाले हैं।

बड़े सितारों के लिए तैयार किया जा रहा आधुनिक सुविधाओं वाला खास शिविर:

यूं तो प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला पूरी दुनिया में फेमस है लेकिन इस बार उसकी बात ही अलग है, क्योंकि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जो कई सालों में एक बार लगता है। इसके साथ ही इस बार महाकुंभ में लेकर खास बात यह है कि इसमें सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत के बड़े-बड़े सितारे प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। इनमें अभी तक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शंकर महादेव और राखी सावंत जैसे सितारों के नाम सामने आए हैं।

महाकुंभ 2025 में सेलिब्रिटीज के ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाओं वाला खास शिविर तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही लाखों की भीड़ में उनके शामिल होने के लिए खास सुरक्षा व्यवस्था का भी बंदोबस्त किया जा रहा है।

Mahakubh 2025 में मिलने वाली स्पेशल सुविधा:

महाकुंभ भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है, जो हर 12 सालों में चार पवित्र स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित किया जाता है। लेकिन इन सबमें प्रयागराज का महाकुंभ सबसे खास होता है। आस्था संस्कृति और परंपरा के इस संगम का आयोजन इस बार प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में ही किया जा रहा है, जिसकी चर्चा पूरे विश्व में है। ऐसे में इस महाकुंभ में नियमित तौर पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मेला में आई भीड़ को संभालने के लिए 24/7 हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप, और डिजिटल मैप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस, SDRF और NDRF की टीम हमेशा मौजूद रहेगी।

महाकुंभ मेला के लिए तगड़ी तैयारियां, UPSRTC देगा 24×7 हेल्पलाइन सेवा

Related Post