Jewar News : जिस पेड़ को काट रहा था मजूदर, उसी ने ले ली जान

08 3
Jewar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:08 PM
bookmark

Jewar News (चेतना मंच)। जेवर के चाचली गांव में यूकेलिप्टस (सफेदा) के पेड़ काटने के दौरान एक मजदूर की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद मजदूर को लाने वाला ठेकेदार मौके से फरार हो गया।

Jewar News

चाचली गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपने खेत में खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को कटवाने के लिए बिलासपुर के एक ठेकेदार को ठेका दिया था। ठेकेदार अपने साथ मोहल्ला सिरजेखानी बिलासपुर निवासी (45 वर्षीय) मुकेश पुत्र रामदास को अपने साथ लेकर गया था। खेत में पेड़ काटने के दौरान मुकेश के ऊपर कटा हुआ पेड़ आ गिरा जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ठेकेदार व खेत स्वामी मुकेश को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुकेश की मौत की जानकारी मिलने पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई शिकायत नहीं की गई है। परिजन अगर शिकायत करते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Noida News : ट्रेफिक नियमों का पालन न करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक

Noida News : दलित महिलाओं के साथ सहभोज करेंगे भाजपाई

Greater Noida : फांसी के फंदे तक ले गया ग्रामीण को मियां बीवी का विवाद, मौत

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jewar News : जेवर की जनता को मिला तोहफा, पांच बस सेवाओं का हुआ संचालन

13 19
Jewar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:26 AM
bookmark

Jewar News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जेवर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकार की ओर से नायाब तोहफा दिया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण की ओर से जेवर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर परिवहन सेवाएं प्रदान की गई। इस परिवहन सेवा के तहत पांच बसों का संचालन शुरू किया गया। यह बसें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों पर चलेगी।

Jewar News

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल 5 बस चलाकर यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामों व सेक्टरों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों और विशेषकर उन छात्रों, जो ग्रेटर नोएडा आदि जगहों पर पढ़ने आते हैं, उन्हें ध्यान में रखकर, इन बसों का रूट बनाया जाएगा।

आधा से एक घंटे के बीच मिलेगी बस सेवा

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन बसों के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। हमारा प्रयास होगा कि आधा घंटे से 1 घंटे के बीच में लोगों को अपने स्थान से बस की सुविधा उपलब्ध हो पाए।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की। यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह, राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारियों समेत विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Noida News : सावधान ! नोएडा में आया राहुल पच पच गैंग, दे रहा चैन लूट की वारदातों को अंजाम

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे किसान : टिकैत

05 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:18 PM
bookmark

Jewar Airport : जेवर (चेतना मंच)। किसानों की जो भी मांग एवं उनकी समस्या है जब तक उसका समाधान नहीं हो जाता तब तक जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे और ना ही ग्रामीण गांव खाली करेंगे। यह बात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज नगला हुकुम सिंह गांव में आयोजित एक पंचायत को संबोधित करते हुए कही है।

Jewar Airport

उन्होंने कहा कि जब तक किसान अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते तब तक एक इंच भी जमीन एयरपोर्ट को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय भारतीय किसान यूनियन किसी कीमत पर होने नहीं देगी।

ये लोग रहे उपस्थित

आपको बता दें कि आज रन्हेरा एवं नगला हुकुम सिंह में आयोजित किसान पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे थे। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

[video width="848" height="480" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-18-at-10.41.03-AM.mp4"][/video]

कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना, जिला अध्यक्ष अमित कसाना, नवनीत अवाना, सूबे राम मास्टर, अरविंद, सुंदर खटाना, प्रमोद टाईगर, सुनील प्रधान, शाकिर अली, राजीव मलिक, बेली भाटी, परविंदर अवाना, राजेश प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Gautambuddha Nagar : विधायक के क़स्बे से युवती के अपहरण पर तनाव व्याप्त, पुलिस अलर्ट

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।