India’s First Aston Martin DB12: जोमैटो (Zomato) के CEO दीपिंदर गोयल को लग्जरी कारों का बेहद शौक है। उन्होंने हाल ही में भारत की पहली Aston Martin DB12 सुपरकार कार खरीदी है। जिसकी कीमत एक्स शोरूम 4.59 करोड़ बताई जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की दीपिंदर गोयल पहले भारतीय है जिन्हें इस कार की पहली डिलीवरी मिली है।
Aston Martin DB12 की कीमत
दीपिंदर गोयल इससे पहले Lamborghini Urus, the Porsche 911 Turbo S और फरारी रोमा भी अपने कलेक्शन में जोड़ चुके हैं. अब खाने की डिलीवरी के मशहूर ब्रांड के सीईओ ने एस्टॉन मार्टिन डी बी 12 भी खरीद ली है। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 4.59 करोड़ रुपये है। यानी करीब साढ़े चार करोड़ की गाड़ी खरीदकर दीपिंदर गोयल ने कई एलीट लोगों को पछाड़ दिया है।
India’s First Aston Martin DB12
एस्टॉन मार्टिन डी बी 12 के फीचर्स
Aston Martin DB12 के इस मॉडल में 21 इंच के डायमंड कट ए़लॉय व्हील्स लगे हैं। दीपिंदर गोयल की ये कार ग्रीनिश शेड में आई है। DB 11 से DB 12 में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें थ्री-पीस DRL हेडलैंप सेट-अप लगाया गया है। इसके GT स्टांस को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसके एक्सटीरियर बॉडी पैनल्स को री-डिजाइन किया गया है। साथ ही न्यू फ्रंट बंपर भी गाड़ी में लगाया गया है।
एलीट क्लब कार की स्पीड
एस्टॉन मार्टिन डी बी 12, केवल 3.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। एस्टॉन मार्टिन के मुताबिक, डी बी12 को कंफर्टेबल हाईवे क्रूजर और परफेक्ट कैनयोन क्रूजर दिए गए हैं। India’s First Aston Martin DB12
सुभासपा प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की चाकू से गोदकर हत्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।