सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! UPSC IFS मेन्स 2025 की तारीख हुई घोषित

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! UPSC IFS मेन्स 2025 की तारीख हुई घोषित
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:01 AM
bookmark

यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अब निर्णायक घड़ी आ गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में क्वालीफाई कर चुके हैं, वे अपनी परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि बल्कि सरकारी सेवा में करियर बनाने का एक सुनहरा मौका है।   UPSC IFS Mains Exam 2025

UPSC IFS मेन्स 2025: परीक्षा तिथि और शेड्यूल

UPSC के अनुसार, वन सेवा मुख्य परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

परीक्षा की शुरुआत जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज के पेपर से होगी और एग्रीकल्चर व फॉरेस्ट्री पेपर-I/II से समाप्त होगी।

पेपर वाइज शेड्यूल

तिथि पहली शिफ्ट (9:00–12:00) दूसरी शिफ्ट (14:30–17:30)
16-11-2025 (रविवार) सामान्य अंग्रेज़ी सामान्य ज्ञान
17-11-2025 (सोमवार)
18-11-2025 (मंगलवार) गणित पेपर-I/सांख्यिकी पेपर-I गणित पेपर-II/सांख्यिकी पेपर-II
19-11-2025 (बुधवार) सिविल/केमिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-I/जूलॉजी पेपर-I सिविल/केमिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-II/जूलॉजी पेपर-II
20-11-2025 (गुरुवार) कृषि/पशुपालन/भौतिकी पेपर-I कृषि/पशुपालन/भौतिकी पेपर-II
21-11-2025 (शुक्रवार) केमिस्ट्री/बॉटनी पेपर-I केमिस्ट्री/बॉटनी पेपर-II
22-11-2025 (शनिवार) जियोलॉजी पेपर-I जियोलॉजी पेपर-II
23-11-2025 (रविवार) कृषि/फॉरेस्ट्री पेपर-I कृषि/फॉरेस्ट्री पेपर-II

UPSC IFS मेन्स परीक्षा पैटर्न

IFS मुख्य परीक्षा में कुल 6 लिखित पेपर होंगे। मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा।

पेपर विषय अंक
पेपर I सामान्य अंग्रेज़ी 300
पेपर II सामान्य ज्ञान 300
पेपर III & IV वैकल्पिक विषय 1 200 (प्रत्येक)
पेपर V & VI वैकल्पिक विषय 2 200 (प्रत्येक)

UPSC IFS मेन्स 2025: एडमिट कार्ड

एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. upsc.gov.in पर जाएं।

  2. होम पेज पर “UPSC IFS Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड) दर्ज करें।

  4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा, इसे डाउनलोड और प्रिंट करें।

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि: 6 नवंबर 2025 (परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले)।

नोट: परीक्षा के लिए कोई हार्ड कॉपी डाक से नहीं भेजी जाती। उम्मीदवार अपने ई-एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो और क्यूआर कोड की पुष्टि अवश्य करें।      UPSC IFS Mains Exam 2025

अगली खबर पढ़ें

NEET PG 2025 विवाद: क्या बदलेगा मेडिकल एडमिशन का खेल? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी नजरें

NEET PG 2025 विवाद: क्या बदलेगा मेडिकल एडमिशन का खेल? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी नजरें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Sep 2025 05:38 PM
bookmark
NEET PG 2025 रिजल्ट विवाद: देशभर के हजारों मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए 23 सितम्बर बेहद अहम दिन साबित हो सकता है। NEET PG 2025 रिजल्ट को लेकर उठे विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करने जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई सूची में पहले नंबर पर रखा है, यानी कार्यवाही की शुरुआत ही इसी केस से होगी। यह सुनवाई मेडिकल एडमिशन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।

क्यों उठे पारदर्शिता पर सवाल

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कोर कार्ड में 50 से 150 अंकों तक का अंतर है। छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन का तरीका अब तक स्पष्ट नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) को निर्देश दिया था कि वे रॉ स्कोर, आंसर-की और नॉर्मलाइजेशन का पूरा विवरण सार्वजनिक करें। लेकिन अभी तक बोर्ड ने केवल प्रश्न आईडी और उनके उत्तर जारी किए हैं। इस वजह से छात्रों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।

काउंसलिंग शेड्यूल पर भी असर

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने वाली है, जिसकी आधिकारिक जानकारी mcc.nic.in पर दी जाएगी। लेकिन रिजल्ट विवाद के कारण ऑल इंडिया काउंसलिंग की टाइमलाइन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से प्रभावित हो सकती है। इस बीच गुजरात, तमिलनाडु और केरल जैसे कई राज्यों ने अपनी स्टेट लेवल काउंसलिंग पहले ही शुरू कर दी है।

ट्रांसजेंडर आरक्षण पर अलग याचिका

इसी दिन कोर्ट एक और अहम याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को मेडिकल एडमिशन में आरक्षण देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने सभी श्रेणियों में 1% हॉरिजॉन्टल आरक्षण की अपील की है। यह फैसला मेडिकल शिक्षा प्रणाली को और अधिक समावेशी और समानता आधारित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।

छात्रों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर

अब सबकी नजरें 23 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं। यह सुनवाई न सिर्फ NEET PG 2025 परीक्षा की पारदर्शिता पर फैसला करेगी, बल्कि मेडिकल एडमिशन के पूरे ढांचे में बड़े बदलाव की नींव भी रख सकती है। विकास दिव्यकीर्ति की वो 5 अहम सीख, जो हर माता-पिता को जाननी चाहिए
अगली खबर पढ़ें

UKSSSC ने खोला सुनहरा मौका: 128 असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती शुरू, CTET-UTET पास करें अप्लाई

UKSSSC ने खोला सुनहरा मौका: 128 असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती शुरू, CTET-UTET पास करें अप्लाई
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2025 12:34 PM
bookmark
UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर खोला है। आयोग की ओर से असिस्टेंट टीचर (एलटी) स्पेशल एजुकेशन टीचर के 128 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन किए जाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने स्पेशल एजुकेशन में बीएड रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से किया हो और जिनके पास वैध RCI CRR नंबर हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों का CTET या UTET पास होना अनिवार्य है। साथ ही समावेशी शिक्षा में क्रॉस विकलांगता क्षेत्र का छह माह का डिप्लोमा भी जरूरी है।

आयु सीमा और छूट

भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी।

पदों का बंटवारा

कुल 128 पदों में से गढ़वाल मंडल के लिए 74 पद और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 26 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 5 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 18 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 12 पद और अनारक्षित वर्ग के लिए 67 पद शामिल हैं।

फीस और वेतनमान

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए 150 रुपये तय किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

परीक्षा पैटर्न और तिथि

आयोग ने परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 घोषित की है। परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और समय सीमा 2 घंटे होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा, यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 अंक, जबकि SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 35 अंक लाना अनिवार्य होगा।

आवेदन में गलती की सुविधा

यदि उम्मीदवार आवेदन भरते समय कोई गलती कर देते हैं, तो आयोग ने उसके सुधार के लिए भी मौका दिया है। इसके लिए 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। 17 सितंबर है आखिरी तारीख! यहां पाएं BHU एडमिशन से जुड़ी हर जानकारी