Economy : फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा

Fitch
Fitch maintains India's sovereign rating at 'BBB-' with a stable outlook
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:43 PM
bookmark
नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग के परिदृश्य को स्थिर बताते हुए कहा कि देश में सुदृढ़ वृद्धि परिदृश्य बना हुआ है। उसने एक बयान में कहा कि फिच रेटिंग्स ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा है।

Economy

Rashifal 9 May 2023- इन 4 राशियों के लिए आज का दिन होगा मुश्किल भरा

सॉवरेन रेटिंग के लिए के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता महत्वपूर्ण

फिच रेटिंग्स ने कहा कि सॉवरेन रेटिंग के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता एक महत्वपूर्ण कारक है। भारत की रेटिंग अन्य समकक्षों की तुलना में मजबूत वृद्धि परिदृश्य और बाहरी वित्तीय लचीलापन दर्शाती है, जिसने भारत को पिछले वर्ष में बड़े बाहरी झटकों से पार पाने में मदद की है। एजेंसी ने अगस्त 2006 से भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर रखा है, जो सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग है।

Economy

IPL 2023: कोलकाता ने हासिल की जीत, पंजाब को 5 विकेट से हराया

सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर तय होती है सॉवरेन रेटिंग

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां विभिन्न देशों की सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर ‘सॉवरेन रेटिंग’ तय करती है। इसके लिए वह अर्थव्यवस्था, बाजार और राजनीतिक जोखिम को आधार मानती हैं। रेटिंग यह बताती है कि एक देश भविष्य में अपनी देनदारियों को चुका सकेगा या नहीं? आमतौर पर पूरी दुनिया में स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी), फिच और मूडीज इन्वेस्टर्स ही सॉवरेन रेटिंग तय करती हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Asian Games : बजरंग, विनेश ने 15 दिनों में पहली बार मैट पर अभ्यास किया

34 6
Asian Games
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:13 AM
bookmark

Asian Games: नई दिल्ली। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए तैयार होने के लक्ष्य के साथ 15 दिनों में पहली बार सोमवार को मैट पर उतरे जबकि  भारतीय ओलंपिक समिति (IOA)   की तदर्थ समिति ने एशियाई चैंपियनशिप (अंडर-17 और अंडर-23) के चयन ट्रायल के लिए गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया।

Asian Games

बजरंग, विनेश और साक्षी मलिक के अलावा बड़ी संख्या में पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर प्रदर्शन कर रहे है ऐसे में उन्हें अभ्यास के लिए साथी मिलने का सवाल ही नहीं था। इन पहलवानों ने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है।

बजरंग और विनेश ने जनवरी के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के द्वारा उनकी मांग पर विदेश में प्रशिक्षण की मंजूरी मिलने के बाद भी ये दोनों पहलवान अभ्यास के लिए विदेश नहीं गये है। कुछ समय पहले तक वे इस बात पर अड़े थे कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे अभ्यास शिविर या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। पिछले पखवाड़े में उन्होंने जंतर-मंतर पर ही दो हल्के अभ्यास सत्रों में भाग लिया था।

अब टूर्नामेंट से दूर नहीं : विनेश

विनेश ने हालांकि रविवार को कहा था कि वे अभ्यास शुरू करेंगी और अब टूर्नामेंट से दूर नहीं रहेंगी। बजरंग ने जितेंद्र किन्हा के साथ पास के एक स्टेडियम में एक घंटे के सत्र में भाग लिया। विनेश ने अपनी चचेरी बहन संगीता और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ अभ्यास किया।

सत्यव्रत कादियान ने अपने भाई सोमबीर के साथ अभ्यास किया। इस अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले एक सीनियर पहलवान ने कहा, ‘‘पिछली बार हमने इस विरोध के फिर से शुरू होने से एक दिन पहले मैट ट्रेनिंग की थी। आपने देखा कि पिछले 15 दिनों में हम समर्थकों से मिलने में कितने व्यस्त थे। देर रात तक चर्चा हो रही थी, अभ्यास नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब हम लगातार मैट ट्रेनिंग करेंगे।

तकनीक का पालन करने हुए प्रशिक्षण लिया

उन्होंने कहा कि हमने तकनीक का पालन करते हुए आज हल्का प्रशिक्षण लिया। धीरे-धीरे हम ‘स्ट्रेंथ और एंड्यूरेंस ट्रेनिंग’ भी शुरू करेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक उचित समाधान निकलेगा और तब तक हम एशियाई खेलों के ट्रायल्स के लिए तैयार रहना चाहते हैं। हम आगामी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में भी प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।

बिश्केक में एक से चार जून तक होने वाले यूडब्ल्यूडब्ल्यू (एमेच्योर कुश्ती संचालन की वैश्विक संस्थान) रैंकिंग सीरीज स्पर्धा के लिए हालांकि टीम पहले ही तय कर ली गई है। यह कमोबेश वही टीम है जिसने अप्रैल में अस्ताना में एशियाई चैंपियनशिप में भाग लिया था और 14 पदक जीते थे। बजरंग, विनेश, साक्षी, सत्यव्रत और संगीता अस्ताना में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

भविष्य की योजना पर चर्चा

इस बीच डब्ल्यूएफआई की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को चलाने के लिए आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति ने कोच और साइ अधिकारियों के साथ चर्चा की। तदर्थ समिति सदस्य राष्ट्रीय निशानेबाजी कोच सुमा शिरूर बैठक में शामिल नहीं हुई। समिति के एक अन्य सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कोच के साथ भविष्य की योजना पर चर्चा की।

बिश्केक में 10 से 18 जून तक होने वाली अंडर-17 और अंडर-23 पहलवानों की एशियाई चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए समिति ने 17 से 19 मई तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल कराने का फैसला किया।

सीनियर पहलवानों के लिए राष्ट्रीय शिविर फिर से शुरू करने पर चर्चा हुई लेकिन इस पर अंतिम फैसला साइ करेगा। आईओए के एक सूत्र ने कहा कि पुरुषों के राष्ट्रीय शिविर के संबंध में कोई समस्या नहीं है और साइ जल्द ही इसके लिए एक तारीख की घोषणा करेगा। महिला पहलवान लखनऊ में शिविर में शामिल होने की इच्छुक नहीं हैं। वे चाहती हैं कि शिविर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाए लेकिन यहां आवास एक मुद्दा है।

सूत्र ने कहा कि साइ के अधिकारी इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही शिविर के लिए तारीखों और स्थल को अंतिम रूप देंगे।

​बड़ी संख्या में किसान जंतर मंतर पहुंचे

इस बीच बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे। सुबह पंजाब से किसान और हरियाणा से खाप सदस्य पहलवानों को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने के लिए पुलिस के ‘बैरिकेड’ भी तोड़ दिए। यह पहलवानों के आंदोलन से ज्यादा किसानों के विरोध जैसा लग रहा था। शाम के समय मजदूरों को बेरिकेड की वेल्डिंग करते हुए देखा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसान फिर से इस घेरे को ना तोड़ पाये।

Noida News: सुपरटेक समूह का मालिक चर्चित बिल्डर आर के अरोड़ा गिरफ़्तार, दादरी तहसील में हुआ बन्द

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: मॉनसून से पहले कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े जाएंगे 5 और चीते

28 6
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:33 PM
bookmark

Delhi News केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जून में मॉनसून की शुरुआत से पहले मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अनुकूलन शिविरों से पांच और चीतों को स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ा जाएगा। इनमें तीन मादा और दो नर चीते हैं। चीतों को केएनपी से बाहर जाने दिया जाएगा और उन्हें ‘‘तब तक आवश्यक रूप से वापस नहीं लाया जाएगा, जब तक कि वे उन क्षेत्रों में प्रवेश न करें, जहां उन्हें खतरा हो।’’

Delhi News

नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से अब तक चार को केएनपी में अनुकूलन शिविरों से मुक्त-परिस्थितियों में छोड़ा गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "जून में मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले पांच और चीतों (तीन मादा और दो नर) को अनुकूलन शिविरों से केएनपी में स्वच्छंद विचरण की स्थिति में छोड़ा जाएगा।"

इसने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देश पर विशेषज्ञों की एक टीम ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया। विशेषज्ञ टीम ने कहा कि सभी चीते अच्छी शारीरिक स्थिति में हैं, वे नियमित अंतराल पर शिकार करते हैं और प्राकृतिक व्यवहार प्रदर्शित करते हैं।

बयान के अनुसार, निगरानी दलों द्वारा चीतों को उनकी व्यावहारिक विशेषताओं और पहुंच क्षमता के आधार पर मुक्त विचरण के लिए चुना गया है। शेष चीते मॉनसून की अवधि के दौरान अनुकूलन शिविरों में रहेंगे।

मानसून के बाद की जाएगी समीक्षा

मंत्रालय ने कहा, "इन चीतों को अधिक जगह का उपयोग करने और नर एवं मादा के बीच संपर्क होने देने के लिए कुछ आंतरिक द्वार खुले रहेंगे।"

इसने कहा कि मॉनसून के मौसम के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बड़ी आबादी स्थापित करने के लिए चीता संरक्षण कार्य योजना के अनुसार केएनपी या आसपास के क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से चीते छोड़े जाएंगे।

बयान के अनुसार, स्वच्छंद विचरण के लिए पहले ही छोड़े जा चुके चार चीतों में से दो नर चीते (गौरव और शौर्य) उद्यान के भीतर ही रुके हुए हैं और उन्होंने इसकी सीमाओं से परे भू-क्षेत्र की खोज में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

आशा नाम की एक मादा चीता ने बफर जोन से परे केएनपी के पूर्व में दो खोजपूर्ण भ्रमण किए हैं, लेकिन वह व्यापक कूनो भू-दृश्य के भीतर बनी हुई है और मानव-वर्चस्व वाले क्षेत्रों में नहीं गई है।

सितंबर 2022 में भी छोड़े गए थे 8 चीते

नर चीता पवन अपने दूसरे भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा के पास खेत में जाने के लिए दो अवसरों पर उद्यान की सीमाओं से परे क्षेत्र में पहुंचा, जिसे केएनपी में एक अनुकूलन शिविर में लौटा दिया गया।

महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों के पहले जत्थे को एक पृथक बाड़े में छोड़ा था। इन चीतों में पांच मादा और तीन नर थे।

इस तरह के दूसरे कार्यक्रम में, 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था और 18 फरवरी को कूनो में छोड़ा गया था।

नामीबियाई चीतों में शामिल साशा नामक चीते की मार्च में गुर्दे से संबंधित बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता उदय की 13 अप्रैल को मौत हो गई।

Delhi News: पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार में दीवार गिरने से मजदूर की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।