लखनऊ का एक अजीबोगरीब मजार, जहां चढ़ाए जाते हैं सिगरेट-शराब

लखनऊ का एक अजीबोगरीब मजार, जहां चढ़ाए जाते हैं सिगरेट-शराब
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Aug 2025 03:50 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ जहां अपनी संस्कृति, तहजीब और जायकेदार मुगलिया और देसी खाने के लिए मशहूर है, वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Luknow) में अंग्रेज अफसर की एक ऐसी कब्र भी है जहां सिगरेट, शराब, मुर्गे चढ़ाए जाते हैं। इतनी ही नहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ की इस कब्र के आसपास मेले का भी आयोजन किया जाता है। UP News 

दिया गया 'सिगरेट बाबा' का नाम

उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ के ऐतिहासिक मूसा बाग किले के पीछे स्थित कैप्टन वेल्स की मजार अंग्रेजों के दौर की एक अहम निशानी है। यह मजार 1857 की आजादी की पहली जंग के दौरान हुए भीषण संघर्ष में मारे गए कैप्टन फ्रेडरिक वेल्स की कब्र है जिन्हें स्थानीय लोगों ने मोहब्बत और इज्जत के साथ 'सिगरेट बाबा' का नाम दिया है।

मजार की पहचान

1857 के मुकाबले के दौरान, मूसा बाग किले के आस-पास ब्रिटिश हुकूमत और आजादी के जलसों के बीच जबरदस्त जंग हुई। मार्च 1858 में इस लड़ाई में अंग्रेजों ने जीत हासिल की मगर इस संग्राम में कैप्टन वेल्स समेत कई फौजी शहीद हुए। मय्यत के बाद उनके साथी सैनिकों ने किले के पीछे एक मजार तख्ती की जहां उन्हें दफनाया गया।

विरासत और मौजूदा हालात

आज यह मजार सिर्फ एक ऐतिहासिक मकबरा नहीं बल्कि एक दिलचस्प और अद्भुत इमानी रिवायत का केंद्र बन गई है। यहां पर लोगो की तलब होती है कि वे अपनी मनोकामनाएं पूरी कराएं। मजार पर चढ़ावे में सिगरेट, शराब, जीवित या पकाया हुआ मुर्गा, मीट, बिस्कुट, ब्रेड, फूल और मिठाइयां शामिल हैं।

हुजूम इतना कि पैर रखना नसीब नहीं

मजार के मुअज़्ज़िन (देखभाल करने वाले) मिश्रीलाल के मुताबिक, सिगरेट बाबा की शौकत की वजह से यहां हर गुरुवार और खास मौकों जैसे नए साल (न्यू ईयर) और क्रिसमस पर हजारों की तादाद में वफादार लोग शामिल होते हैं। इतना हजूम (भीड़) उमड़ता है कि मजार के आस-पास पैरों को रखने की जगह तक नसीब नहीं होती।

यह भी पढ़ें: वाह ताज, हुजुर आप, वाला उत्तर प्रदेश अपने में समेटे है अनेकों रंग

इतिहास में कैप्टन वेल्स का नाम

इतिहास के पन्नों में कैप्टन फ्रेडरिक वेल्स ब्रिटिश सेना के बहादुर अफसर के तौर पर दर्ज हैं। 21 मार्च 1858 को मूसा बाग की लड़ाई में उनकी बहादुरी को हर कोई याद करता है। स्थानीय लोग उन्हें ‘सिगरेट बाबा’ कह कर इज्जत देते हैं क्योंकि वे सिगरेट के शौकीन थे और उनकी मजार पर लोग सिगरेट चढ़ाते हैं। यह मजार लखनऊ के इतिहास और लोक संस्कृति का अनोखा संगम है जहां इतिहास की गूंज आज भी जिंदा है और लोगों की आस्था नए रंगों से सजती रहती है। UP News 
अगली खबर पढ़ें

योगी सरकार का गेमचेंजर कदम, बिजनेस करने वालों को मिलेगी कानूनी राहत

योगी सरकार का गेमचेंजर कदम, बिजनेस करने वालों को मिलेगी कानूनी राहत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Aug 2025 03:05 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में व्यापार और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में उद्योग और व्यापार से जुड़े लगभग 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधानों को खत्म करने का ऐलान किया है। अब जेल की जगह जुर्माना और प्रशासनिक कार्रवाई का प्रावधान होगा। इससे यूपी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश का सबसे अनुकूल राज्य बनने की ओर एक और कदम बढ़ाएगा। UP News 

CM योगी ने बैठक में क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि औद्योगिक माहौल को और अधिक अनुकूल बनाने के लिए अप्रचलित और अव्यवहारिक आपराधिक प्रावधानों को गैर-आपराधिक श्रेणी में बदला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही सुगम्य व्यापार (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2025 लेकर आएगी। यह विधेयक राज्य के 13 प्रमुख अधिनियमों में संशोधन करेगा, जिनमें आबकारी अधिनियम, शीरा अधिनियम, वृक्ष संरक्षण अधिनियम, गन्ना अधिनियम, नगर निगम अधिनियम, सिनेमा अधिनियम, प्लास्टिक कचरा अधिनियम, राजस्व संहिता और अन्य शामिल हैं।

क्या होगा बदलाव?

अब छोटे-मोटे औद्योगिक उल्लंघनों पर कारावास की सजा नहीं होगी, बल्कि आर्थिक जुर्माना और प्रशासनिक कार्रवाई की व्यवस्था की जाएगी। नवीनतम "निवेश मित्र 3.0 पोर्टल" के तहत निवेश प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसमें पैन-आधारित पहचान, स्मार्ट डैशबोर्ड, कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म, बहुभाषी सहायता और एआई चैटबॉट जैसी सुविधाएं होंगी। श्रम कानूनों को सरल करने के प्रयास जारी हैं। फैक्ट्री लाइसेंस की अवधि बढ़ाने, दुकानों और प्रतिष्ठानों के नियमों को व्यवहारिक बनाने और महिलाओं के लिए अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम होगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि निरीक्षण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए स्व-सत्यापन और थर्ड पार्टी ऑडिट की व्यवस्था अपनाई जाए।

यह भी पढ़ें: UP पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अगर ये काम करते पकड़ाएं तो होगी जेल

रोजगार और निवेश के खुलेंगे नए रास्ते

यह कदम यूपी को न केवल उद्योगों के लिए एक भरोसेमंद डेस्टिनेशन बनाएगा बल्कि राज्य में रोजगार और निवेश के नए रास्ते भी खोलेगा। यह बदलाव उद्योग जगत के लिए न केवल एक सकारात्मक संकेत है, बल्कि यह यूपी की रिफॉर्म्स विद रिजल्ट्स नीति की मजबूती को भी दर्शाता है। UP News 
अगली खबर पढ़ें

UP पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अगर ये काम करते पकड़ाएं तो होगी जेल

UP पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, अगर ये काम करते पकड़ाएं तो होगी जेल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:31 AM
bookmark
नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में दिवाली और अन्य त्योहारों पर पटाखों के उपयोग, बिक्री और निर्माण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह बड़ा कदम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से उठाया गया है। मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर में अब पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए यह सख्त रोक लागू कर दी गई है। UP News 

उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

यूपी पुलिस ने साफ किया है कि इन जिलों में पटाखों का निर्माण, भंडारण, ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री या उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लंघन करने पर पांच साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह आदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

उपलब्ध की गई शिकायत सुविधा

लोग इस प्रतिबंध का उल्लंघन देखने पर 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या व्हाट्सएप (7570000100) और एसएमएस (7233000100) के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, फेसबुक (@112UttarPradesh) और X (@112UttarPradesh) पर भी शिकायत भेजी जा सकती है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर भी शिकायत की सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: नोएडा शहर में गूंजेगा योगी-योगी का नारा, आएंगे मुख्यमंत्री

पर्यावरण बचाने में दें सहयोग

यह कदम प्रदेश में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन ने जनता से इस नियम का पालन करने और पर्यावरण बचाने में सहयोग देने की अपील भी की है। UP News