GHAZIABAD GDA SAMACHAR: और दो राय, फंस गए न...

Capture4 20
GHAZIABAD GDA SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 08:33 PM
bookmark
GHAZIABAD GDA SAMACHAR:  गाजियाबाद। कहते हैं आज के जमाने में किसी को राय देना ठीक नहीं है। राय देने वाला खुद फंस जाता है। इस तरह की ताजा घटना हुई है ​गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक जेई के साथ। राय देकर न सिर्फ वह जांच के दायरे में घिर गए हैं बल्कि, शासन के रडार पर भी आ गए हैं। जेई का नाम है बीडी शुक्ला।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR

जेई महोदय, किसी व्यक्ति विशेष से पैसे के लेन देन एवं अनजान व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए राय दे रहे थे। इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जीडीए के प्रवर्तन जोन 4 में तैनात रहे अवर अभियंता बीडी शुक्ला शासन की कार्रवाई के रडार पर आ गए है। जीडीए सचिव के द्वारा जांच करने के साथ शासन को भेजी गई रिपोर्ट के बाद शासन के उप सचिव अजय कुमार सिंह ने बीडी शुक्ला को नोटिस थमा दिया है। नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर जबाव देने के लिए कहा गया है। शासन द्वारा अवर अभियंता को नोटिस जारी किए जाने के बाद जीडीए के अभियंताओं में हड़कंप मचा हुआ है। खासकर वह तमाम अभियंता दुविधा में हैं,जिनकी प्रवर्तन विभाग में तैनाती की गई है। मौजूदा में अवर अभियंता बीडी शुक्ला जीडीए के प्रवर्तन जोन 3 में तैनात है।

NOIDA NEWS: खुद बनाया हवस का शिकार, फिर परोस दिया दोस्तों को

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

NOIDA NEWS: खुद बनाया हवस का शिकार, फिर परोस दिया दोस्तों को

1639221472angrape 1200x720 1 e1639220052900
NOIDA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jan 2023 07:29 PM
bookmark
NOIDA NEWS: नोएडा। पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने के साथ ही उसे अपने दोस्तों के सामने भी परोस दिया। दोस्तों ने भी किशोरी के साथ गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

NOIDA NEWS

थाना फेज 3 प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मयूर विहार डासना मसूरी निवासी फरहान पुत्र मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया फरहान पूर्व में गढ़ी चौखंडी गांव में किराए पर रह रहा था। उसने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया था। इस दौरान फरहान ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे अपने दोस्तों के सामने भी परोस दिया था। कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए बयान में किशोरी ने फरहान व उसके दोस्तों द्वारा बलात्कार किए जाने का बयान दिया था। किशोरी के बयान के पश्चात आरोपी के खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में दुष्कर्म व पोस्को एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

GHAZIABAD SAMACHAR: आओ पीपीपी माडल पर बनाओ बस अड्डा

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD SAMACHAR: आओ पीपीपी माडल पर बनाओ बस अड्डा

23 01 2023 up 23 bus stands rejuvenated 23306082
GHAZIABAD SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:44 AM
bookmark
GHAZIABAD SAMACHAR: गाजियाबाद। बस यात्रियों को अच्छी सुविधा देने और उन्हें सरकारी यानि रोडवेज बसों से यात्रा व आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने निजी कंपनियों के लिए अपने दरवाजे खोलकर आमंत्रण दिया है कि आओ पीपीपी माडल पर बस अड्डा बनाओ। इससे बस अड्डे का आकर्षण बढ़ेगा। फिर यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।

GHAZIABAD SAMACHAR

प्रदेश सरकार ने पूरे प्रांत में पीपीपी माडल पर बनने वाले बस अडडों की कड़ी में निजी क्षेत्र के लोगों को आगे लाने के लिए कई नए कदम उठाए है। उन्हें सहूलियत देने के लिए कायदे कानून में संशोधन किया गया है। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने इस कड़ी में दिशा निर्देश जारी किए है। नई व्यवस्थाओं के अंतर्गत अब बस और यात्रियों से संबंधित सुविधाएं यथा-टिकट बुकिंग काउंटर,प्रतीक्षाल्य/विश्रामालय, जलपान गृह,/केंटीन/रेस्टोरेंट,जूस/स्नैक,बुक स्टाल,पीसीओ,एटीएम,फस्र्ट एड सुविधा/क्लीनिक केवल बस यात्रियों के प्रयोजन हेतु, समान कक्ष,शौचालय एवं स्नानगृह,बसों के संचालन से संबंधित प्रशासनिक एवं अन्य कार्यालय,बजट श्रेणी होटल/डाॅरमेंट्री/गेट हाउस,पार्किंग,गार्ड रूम आदि क्रियाएं सामान्यतः अनुमन्य होगी। बस स्टेशन में अनुमन्य स्टाल्स का क्षेत्रफल अधिकत्तम 15 मीटर चौड़ा होगा जिसके लिए प्रभाव शुल्क देय नहीं होगा। इसके साथ बस स्टेशन के अंतर्गत कार्यालय यथा-निजी एवं काॅरपोरेट कार्यालय, बैंक, वाणिज्यिक एवं व्यापारिक कार्यालय,होटल,रेस्टोरेंट अर्थात दैनिक उपयोग की दुकानें इस शर्त के अधीन अनुमन्य होगी कि विकसित क्षेत्र में पहुंच मार्ग की चौड़ाई न्यूनतम 18 मीटर तथा नए/अविकसित क्षेत्र में सड़कों की चौड़ाई 24 मीटर होगी तथा किसी तरह का प्रभाव शुल्क देय नहीं होगा। इसके अतिरिक्त होटल के इतर प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर,बैंकट हाल आदि पर प्रभाव शुल्य देय होगा। यहां बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे कौशांबी बस अड्डे तथा गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा समेत प्रदेश के दूसरे बस अड्डों को पीपीपी माडल पर विकसित किया जाना है।

NOIDA SAMACHAR: सांडों की भिड़ंत में गई बाइक सवार की जान

News uploaded from Noida