GHAZIABAD GDA SAMACHAR: और दो राय, फंस गए न...

GHAZIABAD GDA SAMACHAR
जेई महोदय, किसी व्यक्ति विशेष से पैसे के लेन देन एवं अनजान व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए राय दे रहे थे। इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जीडीए के प्रवर्तन जोन 4 में तैनात रहे अवर अभियंता बीडी शुक्ला शासन की कार्रवाई के रडार पर आ गए है। जीडीए सचिव के द्वारा जांच करने के साथ शासन को भेजी गई रिपोर्ट के बाद शासन के उप सचिव अजय कुमार सिंह ने बीडी शुक्ला को नोटिस थमा दिया है। नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर जबाव देने के लिए कहा गया है। शासन द्वारा अवर अभियंता को नोटिस जारी किए जाने के बाद जीडीए के अभियंताओं में हड़कंप मचा हुआ है। खासकर वह तमाम अभियंता दुविधा में हैं,जिनकी प्रवर्तन विभाग में तैनाती की गई है। मौजूदा में अवर अभियंता बीडी शुक्ला जीडीए के प्रवर्तन जोन 3 में तैनात है।NOIDA NEWS: खुद बनाया हवस का शिकार, फिर परोस दिया दोस्तों को
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
GHAZIABAD GDA SAMACHAR
जेई महोदय, किसी व्यक्ति विशेष से पैसे के लेन देन एवं अनजान व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए राय दे रहे थे। इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जीडीए के प्रवर्तन जोन 4 में तैनात रहे अवर अभियंता बीडी शुक्ला शासन की कार्रवाई के रडार पर आ गए है। जीडीए सचिव के द्वारा जांच करने के साथ शासन को भेजी गई रिपोर्ट के बाद शासन के उप सचिव अजय कुमार सिंह ने बीडी शुक्ला को नोटिस थमा दिया है। नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर जबाव देने के लिए कहा गया है। शासन द्वारा अवर अभियंता को नोटिस जारी किए जाने के बाद जीडीए के अभियंताओं में हड़कंप मचा हुआ है। खासकर वह तमाम अभियंता दुविधा में हैं,जिनकी प्रवर्तन विभाग में तैनाती की गई है। मौजूदा में अवर अभियंता बीडी शुक्ला जीडीए के प्रवर्तन जोन 3 में तैनात है।NOIDA NEWS: खुद बनाया हवस का शिकार, फिर परोस दिया दोस्तों को
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







