रक्षा बंधन पर छाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखी, मार्केट में हुई जबरदस्त बिक्री

रक्षा बंधन पर छाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखी, मार्केट में हुई जबरदस्त बिक्री
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:29 AM
bookmark

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में इस बार रक्षा बंधन के त्योहार ने एक नया रंग और नया आयाम ले लिया है। जहां हर साल रंग-बिरंगी, चमचमाती राखियों से बाजार गुलजार रहते हैं, वहीं इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की राखी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उत्तर प्रदेश के झांसी में इस बार रक्षा बंधन के पर्व पर बहनों के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखी ने खास लोकप्रियता हासिल की है।  Uttar Pradesh Samachar

उत्तर प्रदेश के झांसी की यह राखी न केवल अपने अनोखे नाम बल्कि पैकेजिंग की वजह से भी लोगों का ध्यान खींच रही है। इस राखी के पैकेट में सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि सिंदूर और अक्षत (चावल) भी शामिल हैं, जो त्याग, संकल्प और शुभकामनाओं का प्रतीक हैं। बहनों का कहना है कि यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि देशभक्ति और सम्मान की डोर है, जो अपने भाइयों की कलाई को देश के वीर सैनिकों से जोड़ती है।

तेजी से हो रही है इस खास राखी की बिक्री

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी के प्रमुख बाजार मानिक चौक, सिपरी बाजार, ओरछा गेट, इलाइट चौराहा और लोअर बाजार में इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखी की मांग ने चारों ओर हलचल मचा दी है। दुकानदारों का कहना है कि पहले ही दिन 500 से अधिक राखियां बिक चुकी हैं, जो इस राखी की लोकप्रियता का प्रमाण है। खास बात यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में रक्षा बंधन के त्योहार पर इस राखी ने बहनों के दिलों में देशभक्ति का जोश भर दिया है। झांसी के बाजारों में बहनों की भीड़ इस खास राखी को खरीदने के लिए उमड़ी है, जो न केवल अपने भाइयों की कलाई को सजाएगी बल्कि भारतीय सेना के वीर जवानों को सलाम भी पेश करेगी। उत्तर प्रदेश की इस सांस्कृतिक राजधानी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखी ने त्यौहार को एक नए उत्साह और गौरव के साथ रंगीन कर दिया है।

यह भी पढ़े: बड़ी बीमारी से त्रस्त हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

सोशल मीडिया पर भी छाई ये खास राखी

विशेष बात यह है कि इस राखी की लोकप्रियता केवल स्थानीय बाजार तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी #OperationSindoorRakhi तेजी से ट्रेंड कर रहा है। युवतियों ने इस राखी के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इसे सैनिकों को समर्पित किया है। इस राखी ने पारंपरिक त्योहार को एक नया आयाम देते हुए देशभक्ति का संदेश घर-घर पहुंचाने का काम किया है।

एक बहन ने भावुक होकर कहा, “जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादियों को करारा जवाब दिया, तो हम सबने गर्व महसूस किया। अब जब हम यह राखी अपने भाइयों को बांधेंगे, तो उसमें उन शहीदों का आशीर्वाद भी शामिल होगा, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।  Uttar Pradesh Samachar

अगली खबर पढ़ें

आईएएस अधिकारी संतोष यादव के पिता का आकस्मिक निधन

आईएएस अधिकारी संतोष यादव के पिता का आकस्मिक निधन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Aug 2025 02:36 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी संतोष यादव के पिता बुधीराम यादव का निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश में अनेक पदों पर तैनात रहे संतोष यादव इन दिनों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष हैं। शुक्रवार की सुबह संतोष यादव के पिता बुधीराम यादव का निधन हो गया। बुधीराम यादव 78 वर्ष के थे। उनके निधना की खबर से संतोष यादव के परिचितों तथा परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। Uttar Pradesh News 

यह भी पढ़े: बाराबंकी में चलती बस पर गिरा पेड़, 5 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के टूंडला में हुआ संतोष यादव के पिता का निधन

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध  IAS अधिकारी संतोष यादव का पैतृक गाँव उत्तर प्रदेश का टूंडला गांव है। उनके पिता बुधीराम यादव टूंडला में ही रहते थे। बुधीराम यादव की उम्र 78 वर्ष थी। मात्र 18 वर्ष पहले वें भारतीय रेलवे के TC के पद से रिटायर हुए थे। बुधीराम यादव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को टूंडला में ही किया जा रहा है। उनके निधन से पूरे टूंडला क्षेत्र में शोक का वातावरण है। उनके निधन की खबर सुनकर उत्तर प्रदेश के अनेक प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार तथा आम नागरिक उनके पैतृक आवास पर जमा हो गए हैं। यह समाचार लिखे जाने तक उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं।
अगली खबर पढ़ें

‘अ से अलकायदा’ टिप्पणी पर गरमाई राजनीति, अखिलेश-ब्रजेश आमने-सामने

‘अ से अलकायदा’ टिप्पणी पर गरमाई राजनीति, अखिलेश-ब्रजेश आमने-सामने
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:54 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश में स्कूल मर्जर के मुद्दे ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। समाजवादी पार्टी की पहल पर चल रही ‘पीडीए पाठशाला’ को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखे शब्दबाण चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष  उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बच्चों के मस्तिष्क में गलत विचार भर रहे हैं और उन्हें राजनीति में उलझा रहे हैं। पाठक ने तंज किया — अखिलेश को सिर्फ ‘अ’ से अलकायदा ही आता है।  Uttar Pradesh Samachar

पीडीए पाठशाला पर भाजपा ने जताई आपत्ति

भाजपा का आरोप है कि ‘पीडीए पाठशाला’ में बच्चों को ए फॉर अखिलेश और डी फॉर डिंपल जैसे राजनीतिक पाठ पढ़ाए जा रहे हैं। इस पर आधारित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिन पर पार्टी ने आपत्ति जताई है। पाठक ने सपा सरकार के कार्यकाल को लेकर भी हमला बोला और कहा कि उस समय उपद्रवियों और आतंकियों के केस वापस लिए गए थे, जबकि मौजूदा सरकार में कानून-व्यवस्था सख्ती से लागू है।

यह भी पढ़े: डबल खुशी! आज से यूपी में बहनों और उनके साथियों को खास तोहफा

अखिलेश यादव ने भी किया पलटवार

इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षा में कमी संसाधनों की नहीं, सोच की है।आदर्श व्यवस्था में 20 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा को भी व्यापार की तरह देख रही है और बजट की कमी का बहाना बना रही है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा - अगर भाजपा आत्मप्रचार पर होने वाला खर्च कम कर दे, तो बच्चों की पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो सकते हैं। शिक्षा कोई व्यापार नहीं है, जिसे मुनाफा-नुकसान की तराजू पर तौला जाए। समाजवादी पार्टी हमेशा से शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने को प्राथमिकता देती आई है। जब-जब भाजपा सरकार स्कूल बंद करेगी, तब-तब ‘पीडीए पाठशाला’ बच्चों की पढ़ाई के अधिकार की ढाल बनकर खड़ी होगी। भाजपा जाए तो पढ़ाई बच जाए।  Uttar Pradesh Samachar