Bollywood : अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इस बार फिल्म की कहानी से ज़्यादा, कास्टिंग चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। नेटिज़ेंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को फिल्म में क्यों लिया गया? चलिए जानते हैं इस बहस का पूरा सच बिंदुवार:
1. ‘रेड 2’ में वाणी कपूर की एंट्री
-
‘रेड’ (2018) में इलियाना डिक्रूज ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था।
-
फैंस को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद आई थी।
-
लेकिन ‘रेड 2’ के ट्रेलर में जब वाणी कपूर इस भूमिका में दिखीं, तो सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार शुरू हो गई।
2. फैंस के सवाल: इलियाना को क्यों हटाया गया?
-
कई यूज़र्स ने अनुमान लगाया कि शायद इलियाना की प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें रिप्लेस किया गया।
-
कुछ का कहना है कि फिल्म में उनकी जगह बदलना निर्माताओं का गलत फैसला है।
3. अजय देवगन ने दिया साफ जवाब
-
“कास्टिंग में बदलाव फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। यह कोई नई बात नहीं। हॉलीवुड में भी कई बार ऐसा होता है कि एक ही किरदार को अलग-अलग एक्टर्स निभाते हैं।”
4. वाणी कपूर का जवाब: कोई ईर्ष्या नहीं
-
वाणी कपूर ने साफ किया कि उनकी इलियाना से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
-
उन्होंने कहा, “मैं इस किरदार को अपने अंदाज़ में निभा रही हूं और इलियाना से मेरी अच्छी दोस्ती है।”
5. राज कुमार गुप्ता की डायरेक्शन में ‘रेड 2’
-
इस फिल्म का निर्देशन फिर से राज कुमार गुप्ता ने किया है।
-
अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक की भूमिका में लौट रहे हैं।
-
सौरभ शुक्ला अपनी पिछली भूमिका में वापसी कर रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख और वाणी कपूर नए चेहरों के रूप में शामिल हैं।
6. क्या बदली हुई कास्टिंग पर पड़ेगा असर?
-
फैंस की नाराज़गी एक ओर है, लेकिन फिल्म की कहानी और अभिनय कितना दमदार होगा, यह रिलीज़ के बाद ही साफ़ होगा।
-
ट्रेलर को हालांकि अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। Bollywood :
UP News : UPPSC में सख्ती का दौर : बायोमीट्रिक चूक पर 10 गुना दंड
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।