Bollywood : बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘धमाल’ एक बार फिर से दर्शकों को पेट पकड़कर हँसाने के लिए तैयार है। जी हां, ‘धमाल 4’ को लेकर सुपरस्टार अजय देवगन ने एक बड़ी और खुशी देने वाली जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी अहम बातें:
1. धमाल 4 की शूटिंग शुरू – पहला शेड्यूल पूरा
-
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म का मालशेज घाट वाला शेड्यूल पूरा हो चुका है।
-
अब अगला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में शुरू हो चुका है।
2. मजेदार स्टारकास्ट फिर से साथ
-
इस बार भी अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी फ्रेंचाइज़ी में नजर आएंगे।
-
इनके साथ संजय मिश्रा भी कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं।
3. अजय देवगन ने शेयर की बिहाइंड द सीन तस्वीरें
-
अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें पूरी स्टारकास्ट और फिल्ममेकर्स नजर आ रहे हैं।
-
कैप्शन में लिखा – “पागलपन वापस आ रहा है। धमाल 4 की धमाकेदार शुरूआत हुई। अब चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं।”
4. इंद्र कुमार फिर करेंगे डायरेक्शन
-
‘धमाल’ फ्रेंचाइज़ी के पिछले तीनों भागों की तरह इस बार भी इंद्र कुमार ही निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
-
फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार के सहयोग से हो रहा है।
5. अब तक के धमाल भाग – एक नजर में
-
धमाल (2007): पहली फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी थे।
-
डबल धमाल (2011): इसमें कंगना रनौत और मल्लिका शेहरावत भी जुड़ीं।
-
टोटल धमाल (2019): इस बार टीम में अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी शामिल हुए।
6. दर्शकों में जबरदस्त उत्साह
-
सोशल मीडिया पर फैंस धमाल 4 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के नए अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं। Bollywood :
Cricket : WTC Final से पहले बावुमा की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।