Akshay Kumar अक्सर अपनी कनाडा की नागरिकता के कारण चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन अपनी आने वाली फ़िल्म सेल्फी के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे जल्द ही कनाडा की नागरिकता छोड़ देंगे और उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा की नागरिकता लेने के पीछे के कारण को भी बताया और कहा कि उन्हें काफी बुरा लगता है जब लोग बिना सही वजह जाने इस विषय पर चर्चा करते हैं। उनके लिए भारत ही सब कुछ है और उन्होंने जो भी कमाया है वो इसी देश का है और उनके लिए इससे ऊपर कुछ भी नहीं है।
क्या थी कनाडा की नागरिकता लेने की वजह?
Akshay Kumar ने बताया कि ये 1990 के समय की बात है जब उनकी लगातार 15 से भी ज्यादा फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी थीं और उन्हें महसूस हुआ कि वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। उनका एक दोस्त कनाडा में रहता है जिसने उनसे कहा कि वे कनाडा आ जाएँ और यहाँ पर रह कर काम करें। अपने दोस्त की बात मानते हुए उस वक़्त वे कनाडा चले भी गए थे लेकिन उनकी दो फ़िल्में अभी भी रिलीज़ होने को बची थीं। रिलीज़ होने पर दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हुईं और उसी दोस्त ने कहा कि आप वापस जाइये और फिर से काम शुरू करिये।
Akshay Kumar
जल्द ही “सेल्फी” मूवी में नज़र आने वाले Akshay Kumar के साथ इमरान हाश्मी और नुसरत भरुचा भी हैं। यह एक मलयालम फ़िल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है जिसका डायरेक्शन राज मेहता ने किया है। 24 फ़रवरी को रिलीज़ होने जा रहीं अक्षय कुमार की इस फ़िल्म ने अभी से अपने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। इसके बाद उनके पास कई बड़ी फ़िल्में और हैं जिनमें फिर हेरा फेरी 2, ओह माय गॉड और बड़े मियां छोटे मियां आदि शामिल हैं।