Sunday, 2 February 2025

किंग खान की मूवी डंकी होगी रिलीज, फैंस में खुशी का माहौल

Bollywood News: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर के…

किंग खान की मूवी डंकी होगी रिलीज, फैंस में खुशी का माहौल

Bollywood News: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर के दिन रिलीज होगी। बॉलीवुड में जो बड़े हीरो हैं उनकी फि‍ल्‍मों का रिलीज अधिकतर किसी बड़े तीज त्‍योहार के दिन ही रखते हैं। ताकि फि‍ल्‍म को इस त्‍योहारी सीजन का भरपूर लाभ मिल सके। शाहरुख खान की इस साल पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में पहले ही आ चुकी हैं। अब शाहरूख की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ भी इसी साल दिसंबर में सिनेमा हॉल ने लगने वाली है।

फिल्म डंकी का पोस्टर रिलीज किया गया

शाहरूख खान के इस आने वाले फि‍ल्‍म का एक पोस्टर जारी किया गया है। खास बात यह है कि इस पोस्‍टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई है। जिससे पता चल रहा है कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस पोस्टर में शाहरुख खान पीले रंग का कुर्ता पहने है और कंधे पर और हाथ में बैग और जैकेट लिए हुए है।

Bollywood News

पोस्‍टर में दिख रही है शाहरूख की पीठ

हालांकि जारी किए गए इस लेटेस्‍ट फि‍ल्‍म के पोस्टर में शाहरुख का फेस टू नहीं दिख रहा है। क्योंकि वह पीठ करके खड़े हुए हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू की अहम भूमिका है। दर्शकों को भी शाहरूख के इस आने वाले फि‍ल्‍म का बड़ी बेसब्री से प्रतिक्षा है।

शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post