Friday, 9 May 2025

Daler Mehndi Birthday Special- बिग बी के एक फोन ने बदल दी दलेर मेंहदी की ज़िंदगी

Daler Mehndi Birthday Special- दलेर मेहंदी एक मशहूर पॉप गायक हैं। इनके गाने सबको थिरकने पर मजबूर कर ही देते…

Daler Mehndi Birthday Special- बिग बी के एक फोन ने बदल दी दलेर मेंहदी की ज़िंदगी

Daler Mehndi Birthday Special- दलेर मेहंदी एक मशहूर पॉप गायक हैं। इनके गाने सबको थिरकने पर मजबूर कर ही देते हैं। इनकी आवाज़ के जलवे तो हर तरफ हैं। भारत में ऐसी कोई शादी नहीं होती जिसमें दलेर मेहंदी का ‘ना ना ना रे’ गाना न चले। बिना इसके तो शादी ही मानो अधूरी है। दलेर मेहंदी सिंगर होने के साथ-साथ रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं।

इनका जन्म 18 अगस्त 1967 में बिहार राज्य के पटना में हुआ था। आइये इनके जन्मदिन पर जानते हैं कि बिग बी के एक कॉल ने कैसे बदल के रख दी इनकी ज़िंदगी।

दलेर मेहंदी ने 11 साल की उम्र में छोड़ा था घर:-

ये जानकर आपको आश्चर्य ज़रूर हुआ होगा कि मेहंदी ने 11 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। यह बात बिल्कुल सच है। 11 वर्ष की उम्र में दलेर मेहंदी ने संगीत सीखने के लिए घर छोड़ दिया था। जब ये 13 साल के थे तब पहली बार इन्होंने लोगों के सामने गाना गाया। बस यहीं से उनकी ज़िंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसके बाद इनकी ज़िंदगी में काफी बदलाव हुआ।

ऐसे पड़ा उनका नाम दलेर:-

दलेर के नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल दलेर के जो माता-पिता थे वो डाकू दलेर सिंह से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। यही कारण है कि उससे प्रभावित होकर उन्होंने अपने बेटे का नाम दलेर रख दिया था। फिर जब दलेर ने गायकी में कदम रखा तो उनका नाम परवेज मेहंदी के नाम की तरह ही रख दिया गया और उनके नाम में मेहंदी जोड़ दिया गया। बस यहीं से दलेर मेहंदी मशहूर हो गए।

पहली बार किया बिग बी के साथ काम:-

दलेर पंजाबी (Pop Singer Daler Mehndi) इंडस्ट्री में कमाल मचा ही रहे थे। लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने कदम नहीं रखा था। दलेर बस बिग बी के बुलावे का इंतज़ार कर रहे थे। एक बार उनके किसी मित्र ने उनसे पूछा भी था कि वो बॉलीवुड में कब जा रहे तब उन्होंने कहा था कि जब पाजी बुला लें। पाजी से उनके मित्र को धर्मेंद्र लगा लेकिन फिर मेहंदी ने यह क्लियर कर दिया कि पाजी से उनका मतलब अमिताभ बच्चन से था। इस पर उनके दोस्त ने उनसे यह भी कहा कि भला वो तुम्हें क्यों बुलाएंगे। तब उन्होंने बोला था कि ज़रूर बुलाएंगे। फिर इस बातचीत के ठीक 2 महीने बाद बिग बी का दलेर मेहंदी के पास फोन आया। फिर बिग बी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।

1995 में मेहंदी ने बनाया रिकॉर्ड:-

दलेर मेहंदी (Daler Mehndi Songs) का गाना ‘ना ना ना रे’ गाना 1995 में आया था। यह गाना बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ। यह इतना ज्यादा पॉपुलर है कि आज भी लोग इस गाने के दीवाने हैं। उस समय यह बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था। यह इतना चला कि कुछ ही समय में इस गाने की 20 मिलियन कॉपी बिक गई थी। फ़िल्म बाहुबली में भी दलेर मेहंदी ने गाना गाया है। फ़िल्म का थीम सांग ‘जियो रे बाहुबली’ लोगों ने बहुत पसंद किया। इसके अलावा अक्सर ये विवादों में भी घिरे रहते हैं और आए दिन इनको लेकर कोई न कोई विवादित खबर सामने आती रहती है।

Sachin Birthday Special- बचपन से ही फिल्मों में काम करने लगे ‘ नदिया के पार’ के चंदन

Related Post