Karishma Kapoor Birthday Special- करिश्मा कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, इसके साथ ही करिश्मा के डांस मूव्स का भी कोई जवाब नहीं है। 90 का एक दशक था, जब करिश्मा कपूर को बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता था। अपने फिल्मी करियर में करिश्मा ने कई सारी शानदार हिट फिल्में की हैं, जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया था। हां, इस समय करिश्मा का फिल्मों से कोई खास नाता नहीं है, लेकिन अभी भी फैंस के दिलों पर ये राज़ कर रही हैं। बॉलीवुड की इसी बेहतरीन एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है। इस मौके पर आइये जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू-
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का जन्म बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कपूर खानदान में 25 जून, 1974 को हुआ था। बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि करिश्मा को ‘लोलो’ के नाम से भी जाना जाता है। उनका ये नाम, उनकी नानी ‘लोलोब्रिगाडा’ के नाम पे पड़ा है। करिश्मा ने जब फिल्मों में एंट्री की तो उनका डेब्यू बॉबी देओल के साथ होना था, लेकिन बॉबी के साथ इस फ़िल्म को आने में काफी टाइम था, जिसकी वजह से उन्होंने दूसरी फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में काम किया और इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अजय देवगन पर हार बैठीं थीं करिश्मा (Karishma Kapoor) अपना दिल-
जब बात करिश्मा कपूर की हो और अजय देवगन का नाम न आए, ऐसा भी भला हो सकता है क्या? करिश्मा कपूर और अजय देवगन की लव केमिस्ट्री तो काफी मशहूर हुई थी। ये दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे। एक तरफ करिश्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ ये अजय देवगन पर अपना दिल ही हार बैठीं थीं। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। फिर बाद में अजय देवगन का नाम रवीना टंडन के साथ जुड़ गया और इसी के बाद दोनों में दूरियां आ गईं थी।
बच्चन परिवार की बनने वाली थीं बहु-
अजय के बाद करिश्मा का कनेक्शन बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भी रह चुका है। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे। दोनों ने एक दूसरे को पहली बार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी में देखा था। इसके बाद इन दोनों की लव केमिस्ट्री को देखते हुए 2002 में इनकी शादी का एलान कर दिया गया। दोनों की सगाई भी कर दी गयी थी, लेकिन सगाई के 5 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।
2003 में की संजय कपूर से शादी-
जब इनका रिश्ता अभिषेक बच्चन के साथ टूटा, उसके बाद इनकी लाइफ में बिजनेसमैन संजय कपूर की एंट्री हुई और संजय के साथ इन्होंने 2003 में शादी कर ली। लेकिन इनके साथ भी करिश्मा का रिश्ता ज्यादा टिका नहीं और शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और अलग हो गए।