Tuesday, 28 January 2025

Anand Remake- राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद के रीमेक की ऑफिशल अनाउंसमेंट, कौन निभायेगा आइकॉनिक किरदार?

Anand Remake- साल 1971 में आई राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन (Rajesh khanna and amitabh bachchan) की फिल्म आनंद की…

Anand Remake- राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद के रीमेक की ऑफिशल अनाउंसमेंट, कौन निभायेगा आइकॉनिक किरदार?

Anand Remake- साल 1971 में आई राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन (Rajesh khanna and amitabh bachchan) की फिल्म आनंद की कहानी ने दर्शकों के दिल को छुआ था। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गानों ने भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। फिल्म आनंद को रिलीज़ हुए 51 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी यह फिल्म दर्शकों के दिल में बसी हुई है।

साल 1971 में आई फिल्म आनंद सुपर डुपर हिट रही-

फिल्म आनंद में राजेश खन्ना ने कैंसर पीड़ित एक मरीज का रोल निभाया था जिसका नाम आनंद था, जबकि अमिताभ बच्चन उनके डॉक्टर के रोल में नजर आए थे। जिंदगी और मौत के बीच कशमकश को दर्शाती इस फिल्म की कहानी ने कई बार दर्शकों की आंखें नम कर दी। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों ने अपने किरदार से बहुत ही खूबसूरती से फिल्म की कहानी को जीवंत किया। नतीजा यह फिल्म साल 1971 की सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म में गुलजार द्वारा लिखे गए कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर बसे हुए हैं।

आईकॉनिक फिल्म आनंद के रीमेक का ऐलान –

साल 1971 में आई आईकॉनिक फिल्म आनंद के रीमेक (Anand Remake) का ऐलान हो चुका है। फिल्म के रीमेक की खुशखबरी जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट की जरिए दी है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-“‘आनंद’ के रीमेक की आधिकारिक घोषणा#आनंद- अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना द्वारा अभिनीत सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक# ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘आनंद ‘ मूल निर्माता एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी (NC Sippy grandson samir raj sippy) द्वारा विक्रम खाकर के साथ मिलकर बनाई जाएगी।”

अभी फिर फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की आईकॉनिक फिल्म आनंद के रीमेक (Anand Remake) में कौन सा अभिनेता आईकॉनिक किरदार को निभाएगा यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल आनंद के रीमेक की खबर दर्शकों के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ी खुशखबरी है।

Raj Kundra- पोर्नोग्राफी के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे राज कुंद्रा, ED ने दर्ज की FIR

Related Post