Friday, 24 January 2025

Ritesh Deshmukh Birthday Special- आखिर क्यों परिवार के नक्शे कदम पर नहीं चले रितेश देशमुख , जानें यहां

Ritesh Deshmukh Birthday Special- रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं। कॉमेडी फिल्मों में अभिनय करके इन्होंने लोगों का…

Ritesh Deshmukh Birthday Special- आखिर क्यों परिवार के नक्शे कदम पर नहीं चले रितेश देशमुख , जानें यहां

Ritesh Deshmukh Birthday Special- रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं। कॉमेडी फिल्मों में अभिनय करके इन्होंने लोगों का बहुत मनोरंजन किया है। कमाल के एक्टर रितेश देशमुख का फैमिली बैकग्राउंड बहुत तगड़ा है। लेकिन फैमिली बैकग्राउंड इतना बेहतरीन होने के बावजूद भी आखिर क्यों रितेश ने चुनी अपनी अलग राह। आइये जानते हैं।

इनका जन्म मुंबई में आज ही के दिन 1978 में हुआ था। इनकी फैमिली राजनीति से जुड़ी हुई है और ऐसी वैसी राजनीति से नहीं। इनके परिवार का राजनीति के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है। इसके बावजूद रितेश (Ritesh Deshmukh) अपने परिवार से एकदम अलग रहे। इन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया। शुरुआत में इस राह में इन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते गए। आज रिजल्ट हम सभी के सामने है। रितेश एक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी एक्टर हैं।

फ़िल्म इंडस्ट्री के फैमिली मैन के नाम से हैं पॉपुलर-

इन्होंने साल 2000 में आई फ़िल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से फिल्मों में एंट्री की थी। उस समय ये ऐसा कुछ खास कमाल तो कर नहीं पाए थे। जिसकी वजह से ट्रोलर्स से इनको बहुत ट्रोल होना पड़ा था। लोगों ने इनके पिता के सीएम होने की बात को लेकर इन्हें बहुत कुछ बोला था और सबको यही लगता था कि ये कहां कुछ कर पाएंगे। लेकिन इन्होंने सबको गलत साबित किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

हम आपको बता दें कि इनको फ़िल्म इंडस्ट्री में फैमिली मैन के नाम से जाना जाता है। रितेश (Ritesh Deshmukh Bollywood Debut) ने जब फिल्मों में डेब्यू किया था तो उनके साथ मुख्य किरदार में जेनेलिया डिसूजा भी थीं। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के दो बेटे भी हैं। इनकी लव स्टोरी को परफेक्ट का एग्जामल दिया जाता है।

रितेश का फिल्मी करियर-

इन्होंने ने बॉलीवुड के साथ- साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अगर इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो कैश, हे बेबी, धमाल, हाउसफुल, डबल धमाल, हाउसफुल 2, हमशकल्स, एक विलेन, हाउसफुल 3, बैंजो, बैंक चोर, टोटल धमाल, मस्ती, बर्दाश्त, क्या कूल हैं हम, ब्लफमास्टर, मालामाल वीकली आदि शामिल हैं।

Related Post