पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों अपने किसी न किसी बयान की वजह से सुर्खियों में आ जा रहे हैं। कभी किसी को जान से मार देने का बयान देने की वजह से, तो कभी हिंदी भाषा का मजाक उड़ाने की वजह से योगराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। इसी बीच अब आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह ने आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ को बहुत ही वाहियात फिल्म बताया जिसकी वजह से वो सबके निशाने पर आ गए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
योगराज सिंह ने ‘तारे जमीं पर’ को कहा वाहियात फिल्म:
दरअसल एक इंटरव्यू में योगराज सिंह पेरेंटिंग को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसमें उन्होंने कहा कि- “बच्चा वही बनेगा जो बाप चाहेगा”। उनके इस बयान पर जब इंटरव्यूअर ने उनसे सवाल किया कि क्या आपने आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर नहीं देखी है? तो इसके जवाब में योगराज सिंह ने कहा कि- “देखी है। बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता।”
अब योगराज सिंह के इसी बयान की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सुपर-डुपर हिट थी आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर:
आपको बता दें साल 2007 में रिलीज हुई आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म तारे ज़मीन पर उस साल की बेहद पॉपुलर फिल्म थी। बच्चों से लेकर बड़े तक को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। पेरेंटिंग से जुड़ी इस फिल्म में पेरेंट्स के लिए बहुत खास मैसेज भी था। मात्र 12 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 98.50 करोड़ की कमाई की थी।
आने वाला है ‘तारे जमीं पर’ का सीक्वल (Taare Zameen par sequel)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर खान ‘तारे ज़मीन पर’ का सीक्वल बनाने में बिजी है। फिल्म का टाइटल ‘सितारे जमीन पर’ डिसाइड किया गया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएगी। फिल्म की कहानी ‘तारे ज़मीन पर’ से काफी अलग होगी। पहले ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 2025 के मिड तक रिलीज हो सकती है।
विराट कोहली नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी की वजह से PUMA बना PVMA