कमोडिटी बाजार में तहलका, इन 6 शेयरों में तोड़े भयंकर रिकॉर्ड

सोना, चांदी और तांबे के रिकॉर्ड भाव के साथ 6 धातु शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली है। यहां जानिए Hindustan Copper, Zinc, Muthoot & Manappuram Finance का प्रदर्शन कैसा रहा।

Stock Market News
सोना.चांदी और तांबे की कीमत में बंपर उछाल
locationभारत
userअसमीना
calendar24 Dec 2025 04:22 PM
bookmark

दुनियाभर के कमोडिटी बाजार में तेजी का दौर लगातार देखने को मिल रहा है। आज (24 दिसंबर) सोना और चांदी के भाव अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई जबकि चांदी के भाव 72 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए।

तांबे और प्लैटिनम की कीमतों में उछाल

सिर्फ सोना और चांदी ही नहीं, बल्कि तांबे और प्लैटिनम की कीमतें भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं। तांबे का भाव 12,000 डॉलर के पार चला गया जो साल 2009 के बाद का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वहीं, एल्यूमिनियम की कीमतें भी 2022 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इस तेजी का सीधा असर उन कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है जिनका कारोबार इन धातुओं से जुड़ा है।

तांबे की तेजी का बड़ा फायदा

हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में तांबे की बढ़ती कीमतों के चलते जबरदस्त उछाल आया है। बुधवार को इसके शेयर 5% बढ़कर साल 2010 के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 38% बढ़ चुके हैं जबकि केवल दिसंबर महीने में ही 31% की तेजी दर्ज हुई है। साल 2025 में अब तक हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 73% तक बढ़ चुके हैं जो 2023 के बाद इसका सबसे अच्छा साल साबित हो सकता है।

चांदी की चमक से उछाल

चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सबसे बड़ा फायदा हिंदुस्तान जिंक को मिल रहा है। यह देश की सबसे बड़ी चांदी उत्पादन कंपनी है। पिछले 12 कारोबारी दिनों में से 10 दिन इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में शेयरों में 38% की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक लगभग 41% की तेजी दर्ज की गई है। इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप ₹2.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।

मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस

सोने की कीमतों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया है। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर लगातार छठे दिन बढ़ते हुए 313.40 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। वहीं, मुथूट फाइनेंस के शेयर लगातार चौथे दिन बढ़ते हुए 3,888 रुपये के अपने नए उच्च स्तर पर चले गए। 2025 में मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर अब तक 65% बढ़ चुके हैं और यह 2019 के बाद सबसे अच्छा साल साबित हो सकता है। मुथूट फाइनेंस के शेयर इस साल लगभग 81% बढ़ चुके हैं जिससे इसका मार्केट कैप ₹1.5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।

एल्युमीनियम की चमक

एल्युमीनियम की कीमतें साल 2022 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इसका असर एल्युमीनियम सेक्टर के शेयरों पर भी दिख रहा है। NALCO पिछले एक महीने में 18% की बढ़त के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। साल 2025 में अब तक लगभग 40% की तेजी दिखा चुका है। हिंडाल्को एल्युमीनियम सेक्टर में एक्सपोजर के चलते इस साल लगभग 50% की तेजी। वेदांता में इस साल अब तक 35% की बढ़ोतरी हुई।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती, भू-राजनीतिक तनाव, ETF के जरिए मजबूत निवेश और सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी के चलते सोने और अन्य कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इस तेजी का असर उन शेयरों पर भी साफ दिखाई दे रहा है जो सीधे इन धातुओं से जुड़े हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Global Ocean Logistics IPO की धीमी शुरुआत के बाद तेजी, जानें शेयर की नई कीमत

Global Ocean Logistics IPO BSE SME पर ₹78 के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ। जानें शेयर प्राइस, लिस्टिंग गेन, IPO सब्सक्रिप्शन, फंड उपयोग और कंपनी की वित्तीय स्थिति। निवेश से पहले पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Global Ocean Logistics IPO
Global Ocean Logistics IPO Listing
locationभारत
userअसमीना
calendar24 Dec 2025 03:42 PM
bookmark

Global Ocean Logistics IPO Listing ने शेयर बाजार में भले ही धीमी शुरुआत की हो लेकिन कुछ ही समय में इसने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ₹78 के इश्यू प्राइस पर आया यह आईपीओ आज BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ जहां इसकी एंट्री ₹79.20 पर हुई। इस तरह आईपीओ निवेशकों को करीब 1.54% का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि शुरुआत में तेजी सीमित रही लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में खरीदारी बढ़ी और यह उछलकर ₹82.40 तक पहुंच गया। इस स्तर पर आईपीओ निवेशक करीब 5.64% के मुनाफे में नजर आए जिससे साफ है कि बाजार धीरे-धीरे इस शेयर में भरोसा दिखा रहा है।

निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स

ग्लोबल ओशन लॉजिस्टिक्स का ₹30 करोड़ का आईपीओ 17 से 19 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 13.64 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो SME सेगमेंट के लिहाज से मजबूत डिमांड को दर्शाता है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 4.77 गुना भरा जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा सबसे ज्यादा 29.47 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं खुदरा निवेशकों ने भी इसमें अच्छा भरोसा दिखाया और उनका हिस्सा 11.90 गुना भर गया।

कहां लगाए जाएंगे पैसे?

इस आईपीओ के तहत कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले कुल 38,99,200 नए शेयर जारी किए हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम में से ₹21.27 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी जबकि बाकी पैसा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए लगाया जाएगा। इससे कंपनी की रोजमर्रा की गतिविधियों और बिजनेस विस्तार को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Global Ocean Services के नाम से भी जाना जाता है

Global Ocean Logistics जिसे Global Ocean Services के नाम से भी जाना जाता है। जनवरी 2021 में स्थापित एक फ्रेट फारवर्डिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह कंपनी सड़क, रेल, एयर और कोस्टल ट्रांसपोर्टेशन जैसे सभी प्रमुख माध्यमों के जरिए लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की मार्केटिंग ऑफिस विशाखापत्तनम, जयपुर, पुणे और तूतीकोरिन जैसे चार प्रमुख शहरों में मौजूद हैं और इसका कारोबार दुनिया भर के 263 बंदरगाहों से जुड़ा हुआ है।

कई सेवाएं शामिल

कंपनी की सेवाओं में ओशन फ्रेट फारवर्डिंग के तहत शिपिंग और कोस्टल ट्रांसपोर्टेशन, रोड और रेल के जरिए माल ढुलाई, एयर फ्रेट फारवर्डिंग के अंतर्गत एयर कार्गो, कंटेनर फ्रेट स्टेशन, कस्टम क्लियरेंस और अन्य लॉजिस्टिक्स से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं। मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा होने के कारण कंपनी अलग-अलग सेक्टर के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने में सक्षम है।

कुछ वर्षों में देखने को मिला उतार-चढ़ाव

अगर कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो इसमें पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने ₹3.83 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो वित्त वर्ष 2024 में घटकर ₹2.63 करोड़ रह गया। हालांकि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने जोरदार वापसी की और इसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर ₹6.82 करोड़ पर पहुंच गया। इसी तरह कंपनी की टोटल इनकम भी वित्त वर्ष 2023 में ₹191.43 करोड़, वित्त वर्ष 2024 में ₹103.45 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में फिर बढ़कर ₹191.60 करोड़ हो गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो अप्रैल से सितंबर 2025 की पहली छमाही में ही कंपनी ने ₹4.54 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹108.31 करोड़ की टोटल इनकम हासिल कर ली है। सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी पर कुल कर्ज ₹4.17 करोड़ था जबकि इसके रिजर्व और सरप्लस ₹11.39 करोड़ के स्तर पर थे जो इसकी बैलेंस शीट को मजबूत बनाते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। चेतना मंच की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

कम पूंजी में बड़ा मुनाफा: ये 5 स्मॉल बिजनेस बदल सकते हैं आपकी किस्मत

ये स्मॉल बिजनेस आइडियाज यह साबित करते हैं कि कम पूंजी और सीमित संसाधनों के बावजूद भी अच्छी कमाई संभव है। जरूरी नहीं कि बड़ी नौकरी या भारी निवेश ही सफलता का रास्ता हो। सही सोच और मेहनत के साथ छोटे बिजनेस भी हर महीने 50 से 60 हजार रुपये की कमाई का मजबूत जरिया बन सकते हैं।

Small business ideas
स्मॉल बिजनेस आइडियाज (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar20 Dec 2025 02:58 PM
bookmark

आज के समय में जब नौकरी पाना और महंगाई से तालमेल बिठाना चुनौती बनता जा रहा है, तब स्मॉल बिजनेस लोगों के लिए कमाई का मजबूत विकल्प बनकर उभरे हैं। खास बात यह है कि इन कामों को शुरू करने के लिए न तो ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है और न ही किसी बड़ी दुकान या भारी मशीनरी की। सही प्लानिंग, मेहनत और निरंतरता के साथ छोटे बिजनेस भी हर महीने 50 से 60 हजार रुपये तक की स्थिर कमाई दे सकते हैं।

टिफिन सर्विस: घर से शुरू होने वाला भरोसेमंद बिजनेस

शहरों में स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों के बीच टिफिन सर्विस की मांग तेजी से बढ़ी है। रोजाना घर का बना, साफ और स्वादिष्ट खाना लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। अगर शुरुआत में 20–25 ग्राहकों को भी टिफिन सप्लाई की जाए और प्रति टिफिन 80 से 100 रुपये लिए जाएं, तो महीने की कमाई 50 हजार रुपये के आसपास पहुंच सकती है। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे घर की किचन से ही शुरू किया जा सकता है।

मोबाइल रिपेयरिंग: हमेशा डिमांड में रहने वाला काम

मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है और इसके साथ ही मोबाइल रिपेयरिंग की मांग भी लगातार बढ़ रही है। स्क्रीन बदलना, बैटरी रिप्लेसमेंट और सॉफ्टवेयर से जुड़ी छोटी समस्याओं को ठीक कर रोजाना अच्छी कमाई की जा सकती है। अगर प्रतिदिन 8–10 मोबाइल भी रिपेयर हो जाएं, तो महीने में करीब 50 हजार रुपये तक की आमदनी संभव है।

अगरबत्ती निर्माण: कम खर्च में स्थायी इनकम

पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों में अगरबत्ती की मांग सालभर बनी रहती है। यही वजह है कि यह बिजनेस गांव और शहर दोनों जगह सफल माना जाता है। घर से शुरू होकर लोकल दुकानों तक सप्लाई बढ़ाई जा सकती है। रोजाना कुछ किलो अगरबत्ती बनाकर थोक में बेचने से 40 से 60 हजार रुपये महीने तक कमाए जा सकते हैं।

ऑनलाइन रीसेलिंग: मोबाइल से चलता है पूरा बिजनेस

डिजिटल दौर में ऑनलाइन रीसेलिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसमें कपड़े, किचन आइटम, होम डेकोर या ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे सामान सप्लायर से लेकर अपने मुनाफे पर ऑनलाइन बेचे जाते हैं। अगर रोज 5–6 ऑर्डर भी मिलते हैं और हर ऑर्डर पर अच्छा मार्जिन होता है, तो महीने की कमाई 50–60 हजार रुपये तक पहुंच सकती है।

जूस और शेक की दुकान: सेहत के साथ कमाई

स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता ने जूस और शेक के बिजनेस को नई ऊंचाई दी है। भीड़भाड़ वाले इलाके, स्कूल या ऑफिस के पास छोटी सी दुकान खोलकर ताजे फलों के जूस और शेक बेचे जा सकते हैं। अगर रोज 40–50 गिलास बिकते हैं और प्रति गिलास 30–40 रुपये का मुनाफा हो, तो महीने की कमाई 50 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है।

सफलता के लिए जरूरी बातें

इन सभी स्मॉल बिजनेस में सफलता की कुंजी है—क्वालिटी, ईमानदारी और नियमितता। शुरुआत में मुनाफा कम हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ते हैं, कमाई भी स्थिर हो जाती है। सही जगह का चुनाव, खर्च पर नियंत्रण और ग्राहकों से अच्छा व्यवहार बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।


संबंधित खबरें