सरकारी क्षेत्र की ऑयल रिफाइनिंग कंपनी BPCL के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। साथ ही ये कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Business News
UP Politics: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से बनाई दूरी, अब किससे मिलाएंगे हाथ
एक दिन पहले ही कंपनी ने किया था डिविडेंट देने का ऐलान
रिफाइनरी का कारोबार करने वाली भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी BPCL के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इस शेयर में करीब 2% की तेजी देखने को मिली। दरअसल, सोमवार को ही कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। साथ ही बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
मार्च में 6,478 करोड़ रुपये रहा कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा
मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 159% की बढ़त के साथ 6,478 करोड़ रुपये रहा है। कारोबार से कंसोलिडेटेड आय 8% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1.18 लाख करोड़ रुपये रही है। जबकि अनुमान 1.08 लाख करोड़ रुपये था। 8,239 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले EBITDA 11,154 करोड़ रुपये रहा है। वहीं 7.6 फीसदी के अनुमान के मुकाबले एबिटडा मार्जिन 9.4 फीसदी रहा है।
बहुत बड़ी खबर : रामपुर में मां और नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म
Business News
मार्केटिंग मार्जिन के कारण देखने को मिली तेजी
Investec ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर पर होल्ड की राय के साथ टारगेट को 320 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। कंपनी का EBITDA अनुमान से करीब 35% ज्यादा रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि उम्मीद से बेहतर रिफाइनिंग और मार्केटिंग मार्जिन की वजह से EBITDA में इतनी तेजी देखने को मिली है। अनुमान है कि कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही रहेगा। ऐसे में कारोबारी साल 2024-25 के दौरान कंपनी की रिफाइनिंग मार्जिन औसतन 6-7 डॉलर प्रति बैरल तक रह सकती है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।