अचानक क्यों भागने लगा सोना? आज हो सकती है तगड़ी कमाई

US फेड के पॉलिसी फैसले से पहले आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है जबकि तांबे में कमजोरी बनी हुई है। MCX Gold–Silver के ताज़ा भाव, फेड की ब्याज दरों की उम्मीदें, बॉन्ड यील्ड का असर और कमोडिटी मार्केट में आज कमाई कहां हो सकती है। यहां जानिए सबकुछ।

आज का गोल्ड प्राइस
आज का गोल्ड प्राइस और मार्केट अपडेट
locationभारत
userअसमीना
calendar10 Dec 2025 11:27 AM
bookmark

US फेडरल रिजर्व की होने वाली पॉलिसी मीटिंग ने ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में हलचल मचा दी है। निवेशक बड़े फैसले का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच सोने से लेकर तांबे तक कई कमोडिटी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। महंगाई अभी भी फेड के 2% लक्ष्य से ऊपर है और लेबर मार्केट धीमा पड़ चुका है। ऐसे में फेड का फैसला निवेशकों की भावना और कीमतों दोनों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। इसी अनिश्चित माहौल में आज सोने में शुरुआती बढ़त देखी गई है जबकि तांबा अपने रिकॉर्ड लेवल से नीचे फिसलता दिख रहा है।

US फेड की मीटिंग से पहले सोने में मजबूत शुरुआत

बुधवार सुबह MCX पर गोल्ड फरवरी वायदा में बढ़त दिखी और यह 0.20% चढ़कर ₹1,30,369 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बाजार में यह तेजी इसलिए दिख रही है क्योंकि निवेशक इस उम्मीद में हैं कि US फेड इस बार ब्याज दरों में कटौती की तैयारी कर सकता है। महंगाई 2% लक्ष्य के ऊपर टिके रहने के बावजूद अमेरिकी लेबर मार्केट की धीमी रफ्तार फेड को नरम रुख अपनाने पर मजबूर कर सकती है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हमेशा से सोने को सपोर्ट करती रही हैं क्योंकि कम ब्याज दर वाले दौर में गोल्ड एक आकर्षक सुरक्षित निवेश बन जाता है।

चांदी में भी उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी में भी तेजी देखने को मिली। MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1.14% बढ़कर ₹1,90,210 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। चांदी आमतौर पर गोल्ड के साथ ट्रेंडिंग रहती है और ब्याज दरों में नरमी की उम्मीदों से इसे भी मजबूत सपोर्ट मिला है। हालांकि, बढ़ती बॉन्ड यील्ड कीमतों पर हल्का दबाव भी बना रही है जिससे निवेशकों में मिक्स सेंटिमेंट रहा है।

अमेरिकी आर्थिक डेटा फेड के मूड की दिशा

अमेरिका में 29 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में शुरुआती बेरोजगारी के दावे घटकर 1,91,000 पर आ गए। यह आंकड़ा 2,20,000 के अनुमान से काफी बेहतर है लेकिन लेबर मार्केट में नरमी के अन्य संकेत फेड के लिए चिंताजनक बने हुए हैं। कोमेरिका इकोनॉमिक्स का मानना है कि फेड बुधवार को अपनी आखिरी मीटिंग में फेडरल फंड्स रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 3.50%–3.75% कर सकता है। यही उम्मीदें सोने को लगातार सपोर्ट दे रही हैं।

बॉन्ड यील्ड बढ़ने से गोल्ड पर दबाव भी बरकरार

जहां ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें गोल्ड को ऊपर ले जा रही हैं वहीं दूसरी ओर US 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड में तेजी सोने की रैली को हल्का कमजोर कर रही है। सोमवार को यील्ड ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी जो गोल्ड की कीमतों के लिए नकारात्मक संकेत है। यही वजह है कि आज की तेजी उत्साह जरूर बढ़ा रही है लेकिन गोल्ड में तेज उछाल फिलहाल सीमित दिखाई दे रहा है।

तांबे की कीमतों में दबाव

सोने की रौनक जहां बढ़ी है, वहीं तांबे की कीमतों में ठंडापन लौटा है। शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला सबसे लोकप्रिय कॉपर कॉन्ट्रैक्ट 0.37% गिरकर 91,720 युआन प्रति मीट्रिक टन पर आ गया। निवेशक फेड की पॉलिसी मीटिंग के बाद सख्त गाइडेंस का अनुमान लगा रहे हैं, जिसके कारण कॉपर पर दबाव बना हुआ है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज में तांबें में थोड़ा सुधार दिखा और यह 0.67% बढ़कर $11,564 प्रति टन पर पहुंच गया, लेकिन बाजार की धारणा अभी भी कमजोर ही बनी हुई है।

(डिस्क्लेमर: चेतना मंच पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को चेतना मंच की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Snapdeal IPO में 300 करोड़ के नए शेयर जारी, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

स्नैपडील IPO 2025: AceVector ने SEBI में अपडेटेड ड्राफ्ट जमा किया। जानें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर, मौजूदा शेयरहोल्डर्स का OFS, प्री-IPO फंडिंग, वित्तीय स्थिति और निवेशकों के लिए अवसर। Snapdeal IPO के बारे में पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Snapdeal IPO 2025
AceVector के नए शेयर और निवेशकों के लिए बड़ा अवसर
locationभारत
userअसमीना
calendar07 Dec 2025 01:09 PM
bookmark

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Snapdeal अपने IPO के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी पेरेंट कंपनी AceVector ने SEBI के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) जमा कर दिया है। IPO में कंपनी 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी वहीं मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 6.38 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा।

कैसे हुई Snapdeal की शुरूआत?

Snapdeal की शुरुआत कुणाल बहल और रोहित बंसल ने की थी। कंपनी में SoftBank की सब्सिडियरी Starfish का भी निवेश है। OFS में Starfish के साथ-साथ Nexus, Wonderful Star, Kenneth Stuart Glass, Priyanka Shriver Kheruka, Jason Ashok Kothari, Rupen Investment और Centaurus Trading जैसे निवेशक अपने शेयर बेचेंगे।

कंपनियों को मिलती है ये सुविधा

AceVector ने इस IPO के लिए जुलाई 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट के माध्यम से ड्राफ्ट जमा किया था जो नवंबर में अप्रूव हुआ। कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को यह सुविधा देती है कि लिस्टिंग से पहले वे अपने डेटा को गोपनीय रख सकें और आवश्यक हो तो बाद में बिना महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए ड्राफ्ट वापस ले सकें।

कौन-कौन शामिल?

Snapdeal IPO में, AceVector प्री-IPO प्लेसमेंट के तहत 60 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। यदि ऐसा हुआ, तो नए शेयरों के इश्यू का साइज थोड़ा घट जाएगा। AceVector में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.43 प्रतिशत है जिसमें Starfish की हिस्सेदारी 30.68 प्रतिशत है। बाकी 33.57 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं जिनमें Nexus India, eBay Singapore Services, Wonderful Star, Dunearn Investments और PI Opportunities Fund शामिल हैं।

पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

IPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के बिजनेस के विस्तार और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा। 125 करोड़ रुपये मार्केटप्लेस बिजनेस की मार्केटिंग और प्रमोशन पर खर्च किए जाएंगे। 55 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट के लिए होंगे। बाकी का पैसा इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल किया जाएगा। AceVector, Snapdeal के अलावा SaaS प्लेटफॉर्म Unicommerce और Consumer Brand Building Firm Stellar Brands को भी ऑपरेट करती है। Unicommerce अगस्त 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है और इसका IPO 168 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था।

निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण

Snapdeal की वित्तीय सेहत भी निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। AceVector ने अप्रैल-सितंबर 2025 की छमाही में 29.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल के 113.2 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। इसी अवधि में कंपनी की रेवेन्यू 34.9 प्रतिशत बढ़कर 244.4 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का घाटा बढ़कर 138.9 करोड़ रुपये हुआ जबकि रेवेन्यू 395 करोड़ रुपये रहा। Snapdeal IPO को मैनेज करने के लिए IIFL Capital Services और CLSA India को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है। निवेशक अब इस IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में एक महत्वपूर्ण निवेश अवसर साबित हो सकता है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

लगातार क्यों बदल रहे गोल्ड-सिल्वर के रेट? चौंकाने वाला खुलासा

बीते एक हफ्ते में सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। MCX और घरेलू बाजार दोनों में Gold-Silver Rates में बड़ा बदलाव आया है। सोना हाई से अभी भी 3,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है, जबकि चांदी ने नया ऑल टाइम हाई छूकर निवेशकों और खरीदारों का ध्यान खींचा है।

Gold Rate Today
ज्वेलरी खरीदने से पहले जानें गोल्ड-सिल्वर प्राइस
locationभारत
userअसमीना
calendar07 Dec 2025 11:35 AM
bookmark

बीते एक हफ्ते में सोना और चांदी की कीमतों में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अगर आप ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले इनकी नई कीमतों को समझना जरूरी है। सोने ने अपने हाई से अभी भी करीब 3,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की छूट रखी है जबकि चांदी ने नया ऑल टाइम हाई छूकर बाजार में धमाल मचा दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि बीते पांच कारोबारी दिनों में गोल्ड-सिल्वर रेट्स में क्या बदलाव हुआ और आज के लिए ये रेट्स क्या हैं।

MCX पर सोने का रेट बदलने का हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर हफ्तेभर में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 28 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का वायदा भाव 1,29,504 रुपये था जबकि 5 दिसंबर को यह मामूली 43 रुपये की गिरावट के साथ 1,30,419 रुपये पर बंद हुआ। यानी सिर्फ पांच दिनों में सोने का भाव 915 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया फिर भी अगर Gold Life Time High (1,34,024 रुपये/10 ग्राम) से तुलना करें तो सोना अभी भी 3,605 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है।

घरेलू बाजार में सोने की कीमतें

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी रही। 28 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,26,591 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 5 दिसंबर तक बढ़कर 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड रेट इस प्रकार हैं।

24 कैरेट गोल्ड: 1,28,592 रुपये/10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड: 1,25,510 रुपये/10 ग्राम

20 कैरेट गोल्ड: 1,14,450 रुपये/10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड: 1,04,160 रुपये/10 ग्राम

14 कैरेट गोल्ड: 82,940 रुपये/10 ग्राम

चांदी की कीमतों में उछाल

सोने के बाद चांदी की कीमतों ने भी हफ्तेभर में जोरदार छलांग लगाई। MCX Silver Rates  के अनुसार, चांदी का रेट 1,74,981 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,83,100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। यानी सिर्फ एक हफ्ते में चांदी की कीमत 8,119 रुपये प्रति किलो बढ़ी। घरेलू बाजार में भी चांदी की कीमत में 13,851 रुपये प्रति किलो का उछाल आया जो 28 नवंबर के 1,64,359 रुपये से बढ़कर 5 दिसंबर को 1,78,210 रुपये प्रति किलो हो गया।


संबंधित खबरें