नई दिल्ली: फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप की बात करें तो इंस्टाग्राम (Instagram New feature) अब एक नए फीचर को लेकर काम की शुरुआत करने जा रहा है। ये फीचर TikTok पर पहले से मौजूद कर दिया गया है। इस फीचर से Instagram फीड पर फुल स्क्रीन, वर्टिकल वीडियो को ऐड कर दिया जाता है। इसको लेकर Instagram चीफ Adam Mosseri ने ट्विटर पर पोस्ट किया जा चुका है।
उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दिया है कि इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Instagram New feature) अभी एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मेन होम फीड के लिए टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर से होम फीड बदल जाएगा. इससे विजुअल कंटेंट में स्पेस को थोड़ा बढ़ाया गया है।
वही इसके नेविगेशन बार को बॉटम पर और एक बार टॉप पर किया जाएगा जिसकी वजह से यूजर्स को दिक्कत नहीं होगी। बॉटम नेविगेशन बार से आप Reels, Discovery टैब और अपने पेज को एक्सेस कर फायदा ले सकते हैं। इसके टॉप बार पर विकल्प मिलता है जिससे आप नोटिफिकेशन के अलावा मैसेज को ओपन कर सकते हैं और नए पोस्ट भी क्रिएट कर पाएंगे।
और अपने पेज को एक्सेस करने के बाद फायदा ले सकते हैं। टॉप बार पर एक ऑप्शन होगा जिससे आप नोटिफिकेशन चेक करने के साथ मैसेज को ओपन कर सकते हैं और नए पोस्ट क्रिएट करने में इस्तेमाल कर सकते है।
इंस्टाग्राम का रील्स फीचर काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। प्लेटफॉर्म पर बिताए समय का 20 परसेंट टाइम यूजर्स रील्स देखने में इस्तेमाल कर फायदा ले सकते हैं। इस वजह से प्लेटफॉर्म वीडियो कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर पेश होने जा रहा है। Adam Mosseri ने इंस्टाग्राम यूजर्स से इसको लेकर फीडबैक भी मांग लिया है। लेकिन, शॉर्ट फॉर्म वीडियो की लोकप्रियता को देखने के बाद लगता नहीं है इस पर से कंपनी अपना फोकस हटाने जा रही है।
Instagram Reels क्रिएटर्स को कैश बोनस का फायदा भी देने की शुरुआत कर चुका है। ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स रील्स को क्रिएट करने के बाद फायदा उठाए। कंपनी कई क्रिएटर टूल्स जैसे Templates का भी एक्सेस यूजर्स को देने वाली है ताकि यूजर अपने वीडियो के लिए रील्स फॉर्मेट को चुन सकते हैं।