Site icon चेतना मंच

Gold Price: सोने में दोबारा बढ़ना शुरू हो गई चमक, इसके रेट में इतनी हुई उछाल

नई दिल्ली: जून के शुरुआत में ही सोने के रेट  में उछाल होना शुरू हो गया है। भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में देखा जाए तो शुक्रवार को भी सोने का रेट 51 हजार से ज्यादा ही चुका है। जून के शरुआती तीन दिनों में सोने का भाव (Gold Price) 277 रुपये चढ़ना शुरू हो गया है। 31 मई की बात करें तो सोने भाव 51 हजार 192 रुपये पर बंद हो गया था।

3 जून को गोल्ड (Gold Price) का रेट 51 हजार 469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ था। जून की पहली तारीख को गोल्ड के रेट में गिरावट होना शुरू हो गई थी और ये 51 हजार से गिरकर गिरकर 50 हजार 702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है।

Advertising
Ads by Digiday

ibjarates.com के मुताबिक देखा जाए तो, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 3 जून को अधिकतम कीमत 51469 रुपये में बिकना शुरू हो गया है। 995 शुद्धता का सोने का भाव 51263 रुपये हुआ है। 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी अधिकतम कीमत 47146 रुपये हो चुकी है, जबकि 750 शुद्धता का सोना 38602 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक चुका है। 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 30109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।

ऐसे जान सकते हैं ताज़ा रेट

ये रेट बिना किसी टैक्स के दिया गया है। इनपर किसी भी तरह के टैक्स को नहीं जोड़ा जा चुका है। अगर आप ज्वेलरी खरीदने (Jewellery) जा रहे हैं तो इस रेट से अधिक पर आपको खरीदारी करने की जरूरत है जिसमें जीएसटी समेत अन्य टैक्स (Tax on Gold) जुड़ जाते हैं।

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का खुदरा रेट आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर आसानी से जानकारी चेक कर सकते हैं। आपको SMS के जरिए ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाती है। ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किया गया है।

कैसे तय की जाती है कीमत

भारतीय बाजार (Indian Market) में सोने की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की मदद से तय होती है। ये संगठन देश के बाजार में देखा जाए तो गोल्ड की डिमांड और सप्लाई के आंकड़ों को जुटाने में काफी मदद करता है। इसके बाद ग्लोबल मार्केट (Global Market) में महंगाई की स्थिति को ध्यान में रखने के बाद देश में सोने की कीमत तय कर दिया जाता है। साथ ही MCX लंदन स्थित लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ बातचीत कर के भी गोल्ड का रेट तय करना काफी आसान हो जाता है।

Exit mobile version