Sunday, 15 December 2024

मध्यम वर्ग की पहली पसंद बनी हुई है यह कार, 35 लाख लोगों ने खरीदी

Hyundai i10 Nios : कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। कार खरीदते समय हर कोई बेहतरीन कार खरीदना…

मध्यम वर्ग की पहली पसंद बनी हुई है यह कार, 35 लाख लोगों ने खरीदी

Hyundai i10 Nios : कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। कार खरीदते समय हर कोई बेहतरीन कार खरीदना चाहता है। ऐसी ही एक बेहतरीन कार है हुंडई कम्पनी की कार I-10। हुंडई की I-10 कार ने भारत में कार के शौकीन लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। हुंडई का दावा है कि आई-10 को लॉचिंग के दिन से अब तक 35 लाख लोग I-10 कार खरीद चुके हैं। मध्यमवर्ग के नागरिकों की पहली पसंद बन चुकी है I-10 कार।

कार बाजार में आई-10 की धूम

आपको बता दें कि हुंडई कंपनी ने I-10 कार को वर्ष-2007 में मार्किट में उतारा था। वर्ष-2007 में अब तक 35 लाख लोग I-10 कार को खरीद चुके हैं। कार बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत के कार बाजार में I-10 से बेहतरीन कोई कार इस समय मौजूद नहीं है। एक समय जैसे मारूति कार हर किसी की पसंद हुआ करती थी। आज I-10 कार हर किसी की पसंद बन चुकी है। हम आपको यहां I-10 कार की विशेषताओं के विषय में बता रहे हैं।

अद्भुत फीचर्स हैं I-10 कार में

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 27 km/kg है। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।

i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है।

i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख से 8.56 लाख रुपए तक है।

RBI ने शुरू की नई सुविधा, अब UPI से होगा कैश डिपॉजिट, ऐसे करें इस्तेमाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post