Stock Market : अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ शुल्क के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में भारी उथल-पुथल मची है। डोनाल्ड ट्रंप के इस टैरिफ अटैक का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी लगातार दूसरे दिन देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार में आई गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी भारी मंदी देखने को मिली। शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट
ट्रंप के टैरिफ अटैक का असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर साफ देखा जा रहा है। शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा नीचे फिसल गया। इस भारी गिरावट के चलते बाजार में निवेशकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की भी गिरावट देखी गई, जो 84.99 तक पहुंच गया।
अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों को 2.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। गुरुवार को अमेरिका में सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट का शिकार हो गया। बीएसई सेंसेक्स 674 अंक गिरकर 75,614 अंक पर और निफ्टी 304 अंक गिरकर 22,946 अंक पर कारोबार कर रहा था।
किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान ?
शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट का सबसे ज्यादा असर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों पर पड़ा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में कुछ तेजी देखने को मिली। टाटा स्टील में 4.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ओएनजीसी के शेयर 6 फीसदी से अधिक गिरकर 228.25 रुपये तक पहुंच गए।
इस बीच, विदेशी निवेशकों ने लगातार भारतीय बाजार से अपनी हिस्सेदारी बेचना शुरू कर दी है। गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने 2,806 करोड़ रुपये के शेयर भारतीय बाजार से बेचे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने केवल 221 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।Stock Market :
कनाडा ने भी अमेरिका पर लगाया टैरिफ, 25% शुल्क, बढ़ी तनाव की स्थिति !
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।