Saturday, 30 November 2024

130 रुपए खर्च होंगे हर महीने,जल्द खत्म होगी व्हाट्सप्प की ये मुफ़्त सर्विस

अपने व्हाट्सप्प में अनावश्यक chats, वीडियोज़ और ओडियो रखते है तो हो जाइए सावधान, वरना प्रतिमाह करना पड़ सकता है 130 रुपए का भुगतान

130 रुपए खर्च होंगे हर महीने,जल्द खत्म होगी व्हाट्सप्प की ये मुफ़्त सर्विस

WhatsApp Latest Update : अब व्हाट्सप्प यूजर्स को फ्री चैट बैकअप प्लान नहीं दिया जाएगा। यदि आप भी अपने व्हाट्सप्प में अनावश्यक chats, वीडियोज़ और ओडियो रखते है तो हो जाइए सावधान, वरना प्रतिमाह करना पड़ सकता है 130 रुपए का भुगतान।

विश्वभर में WhatsApp लोकप्रिय होने के साथ-साथ सर्वाधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है, वहीं भारत में इसका सर्वाधिक यूजरबेस भी है। इस ऐप से प्रतिदिन करोड़ों यूजर्स एक-दूसरे को मैसेज करते हैं, और अपनी तमाम जानकारी आदान-प्रदान करते हैं। वहीं अधिकतर यूजर्स अपनी फ़ोटोज़, चैट और वीडियोज़ को बैकअप गूगल ड्राइव पर फ्री में स्टोर करते हैं। लेकिन अपने करोड़ों users को इस messaging app की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है।

बैकअप ड्राइव के लिए करना होगा भुगतान

WhatsApp users को अब गूगल पर बैकअप ड्राइव करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा। जबकि इससे पहले यह सेवा फ्री थी। यदि अब व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स क्लाउड स्टोरेज में अधिक बैकअप सेव करेंगे तो यह 15GB डेटा में गिना जाएगा, जिसके लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में व्हाट्सप्प यूजर्स को अपने सभी चैट बैकअप को स्मार्ट तरीके से संभाल कर रखने की जरूरत होगी और समय-समय पर अनावश्यक कंटेंट को भी डिलीट करते रहना होगा। गूगल द्वारा साल 2023 के अंत में व्हाट्सप्प सपोर्ट पर एक जानकारी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि WhatsApp में बेहद जल्द ही एक बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव के बाद गूगल ड्राइव पर यूजर्स मुफ्त में अनलिमिटेड चैट्स, वीडियोज़ और audios को सेव नहीं कर सकेंगे। यदि व्हाट्सप्प यूजर्स के चैट का स्पेस भर जाएगा तो उन्हें क्लाउड स्टोरेज के लिए पेमेंट करना होगा या डेटा को डिलीट करना होगा। जिसके लिए Google One प्लान है। जिसमें यूजर्स की सिर्फ जरूरत भर की स्टोरेज होगी। यह मासिक और वार्षिक योजनाएं होगी, और दोनों कैटेगरी में तीन-तीन प्लान होंगे। यदि बात करें मंथली प्लान की तो 100GB डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को तीन महीने तक लगातार 35 रुपये दिए जाएंगे। जिसके बाद आपको हर महीने 130 रुपये का भुगतान करना होगा।

WhatsApp Latest Update

आइए जानते हैं इस बदलाव का मतलब

पहले एंड्रॉयड users द्वारा आसानी से गूगल ड्राइव पर व्हाट्सप्प बैकअप फ्री में सेव करने का विकल्प मिलता था। बैकअप का साइज़ कितना भी अधिक क्यों न हो इसका असर गूगल ड्राइव के 15GB फ्री storage पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता था, वहीं users बैकअप को अलग-अलग सेव करते थे। लेकिन आपको बता दें कि अब ऐसा कुछ नहीं होगा। अब बैकअप 15GB की स्टॉरिज लिमिट में ही सेव होगा। यदि users के गूगल ड्राइव पर पर्याप्त स्पेस नहीं होगा तो अब उसे एक्स्ट्रा storage के लिए अलग से भुगतान करना होगा।

बजट कम है,तो खरीद सकते हैं Redmi Note 13 5G series का ये नया मॉडल

Related Post