Tuesday, 28 January 2025

Paytm Antfin Block Deal: एंटफिन ने डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची

Paytm Antfin Block Deal  पेटीएम के शेयर को लेकर बाजार में नई उलट फिर देखने को मिली। डिजिटल पेमेंट फर्म…

Paytm Antfin Block Deal: एंटफिन ने डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची

Paytm Antfin Block Deal  पेटीएम के शेयर को लेकर बाजार में नई उलट फिर देखने को मिली। डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम की 3.6 फ़ीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी गई। इसमें सबसे बड़ा हाथ चीन की बड़ी कंपनी अली बाबा समूह का रहा।

एंटफिन ने शुक्रवार को डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम की 3.6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी। चीन के दिग्गज अलीबाबा समूह की सहायक कंपनी ने 895.2 रुपये प्रति शेयर पर करीब 2.275 करोड़ शेयर बेचकर 2,037 करोड़ रुपये जुटाए।

Paytm Antfin Block Deal

पेटीएम का शेयर 899.3 रुपये पर बंद हुआ। सोसियाते जेनराली ने 536 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, मॉर्गन स्टैनली ने 357.7 करोड़ रुपये और सिटीग्रुप ने 253.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Paytm Antfin Block Deal

एक्सचेंजों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। देसी फंडों में आईसीआईसीआई प्रू. लाइफ, मोतीलाल ओसवाल फंड और निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने भी शेयर खरीदे।

जून 2023 में समाप्त तिमाही के दौरान एंटफिन के पास पेटीएम की 23.79 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस महीने कंपनी ने ऐलान किया था कि संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एंटफिन से बाजार से बाहर लेनदेन के जरिये 10.3 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। हालांकि इस सौदे में किसी तरह की नकदी शामिल नहीं है।

Greater Noida : नोएडा के चर्चित कॉल सेंटर कांड के फरार आरोपियों को खोजने में पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत, तीन प्रदेशों में दबिश

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post