Armour Security के शेयर ने निवेशकों की उड़ाई नींद, हुआ भारी घाटा

Armour Security IPO Listing ने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन बड़ा झटका दिया है। आईपीओ में ₹57 प्रति शेयर के भाव पर खरीदी गई हिस्सेदारी NSE SME पर ₹45.60 पर लिस्ट हुई और कुछ ही देर में ₹43.35 तक गिर गई। हर लॉट 2000 शेयर का होने के कारण निवेशकों को ₹27,300 का नुकसान हुआ।

Armour Security IPO
Armour Security IPO Listing
locationभारत
userअसमीना
calendar22 Jan 2026 12:49 PM
bookmark

Armour Security IPO Listing ने शेयर बाजार में कदम रखते ही निवेशकों को बड़ा झटका दिया। सिक्योरिटी और मैनपावर सर्विसेज देने वाली आर्मर सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 20% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। आईपीओ में जिस शेयर को ₹57 में खरीदा गया था वह लिस्टिंग के समय ₹45.60 पर खुला और कुछ ही देर में ₹43.35 के लोअर सर्किट तक फिसल गया। नतीजा यह रहा कि हर लॉट (2000 शेयर) पर निवेशकों को करीब ₹27,300 का सीधा नुकसान उठाना पड़ा।

नहीं मिला कोई लिस्टिंग गेन

Armour Security IPO को खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह कुल 1.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बावजूद शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹57 था, जबकि NSE SME पर इसकी एंट्री ₹45.60 पर हुई। यानी निवेशकों की पूंजी लिस्टिंग के साथ ही करीब 20% घट गई। लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद शेयर और टूटकर ₹43.35 पर पहुंच गया जो इसका लोअर सर्किट लेवल था।

कहां होगा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल?

आईपीओ से जुटाई गई रकम के इस्तेमाल को लेकर कंपनी ने साफ योजना बताई थी। इसमें से ₹15.90 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे। ₹1.61 करोड़ मशीनरी, इक्विपमेंट और वाहनों की खरीद पर खर्च किए जाएंगे जबकि ₹2.40 करोड़ का उपयोग कर्ज घटाने के लिए किया जाएगा। बाकी राशि को जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Armour Security IPO की स्थापना

आर्मर सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड की स्थापना अगस्त 1999 में हुई थी और कंपनी पिछले दो दशकों से सिक्योरिटी और मैनपावर सर्विसेज के क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी कॉरपोरेट, इंडस्ट्रियल, बैंकिंग, हेल्थकेयर, गवर्नमेंट, एजुकेशन और यूनिवर्सिटी जैसे कई सेक्टर्स को सिक्योरिटी सेवाएं देती है। इसके तहत आर्म्ड और अनआर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड्स, इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग, क्लीनिंग सर्विसेज, इवेंट मैनेजमेंट, फायरफाइटिंग ट्रेनिंग, सिक्योरिटी ट्रेनिंग और मैनपावर सप्लाई जैसी सेवाएं शामिल हैं।

कंपनी की कुल आय

कंपनी की वित्तीय स्थिति में बीते कुछ सालों में लगातार सुधार देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹2.26 करोड़ था जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹2.62 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹3.97 करोड़ तक पहुंच गया। इसी अवधि में कंपनी की कुल आय भी सालाना 12 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर से बढ़कर ₹36.56 करोड़ हो गई।

कंपनी पर था कुल ₹6.01 करोड़ का कर्ज

वर्तमान वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच ही कंपनी ₹2.90 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹19.69 करोड़ की कुल आय दर्ज कर चुकी है। सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी पर कुल ₹6.01 करोड़ का कर्ज था जबकि इसके रिजर्व और सरप्लस ₹9.12 करोड़ के स्तर पर मौजूद थे जो इसकी बैलेंस शीट को संतुलित दिखाते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। चेतना मंच की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

अगली खबर पढ़ें

टेक वर्ल्ड के दो दिग्गज आमने-सामने, क्या है पूरा मामला?

टेक वर्ल्ड के दो बड़े नाम Elon Musk और Sam Altman के बीच ChatGPT को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। जहां एक और एलन मस्क ने ChatGPT को खतरनाक बताते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है वहीं Sam Altman ने इस पर पलटवार करते हुए...

Sam Altman and Elon Musk
AI Ethics पर घमासान
locationभारत
userअसमीना
calendar22 Jan 2026 12:07 PM
bookmark

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में दो बड़े नाम Elon Musk और Sam Altman  एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस बार दोनों दिग्गज के विवाद की जड़ ChatGPT बना है जो OpenAI का सबसे लोकप्रिय AI टूल है। जहां Elon Musk ने ChatGPT को खतरनाक बताते हुए यूजर्स को इससे दूर रहने की सलाह दी वहीं OpenAI के CEO Sam Altman ने भी पलटवार करते हुए मस्क की कंपनियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ChatGPT को लेकर Elon Musk की चेतावनी

Tesla और X (Twitter) के मालिक Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट का समर्थन करते हुए लोगों को ChatGPT से दूर रहने की सलाह दी है। यह पोस्ट DogeDesigner नाम के अकाउंट से शेयर की गई थी जिसमें दावा किया गया कि ChatGPT के इस्तेमाल से जुड़े मामलों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। पोस्ट के अनुसार, इनमें से 5 मामलों में आत्महत्या का कारण AI टूल के साथ हुई बातचीत को बताया गया। Elon Musk ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए AI के संभावित खतरों पर गंभीर चिंता जताई।

Sam Altman का करारा जवाब

Elon Musk की इस चेतावनी पर OpenAI के CEO Sam Altman ने भी चुप्पी नहीं साधी। उन्होंने उसी पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा कि ChatGPT का इस्तेमाल लगभग एक अरब लोग कर रहे हैं जिनमें से कुछ मानसिक रूप से संवेदनशील स्थिति में हो सकते हैं। Altman ने साफ किया कि OpenAI इस जिम्मेदारी को बेहद गंभीरता से लेता है और ऐसे दुखद मामलों से सम्मान और संवेदनशीलता के साथ निपटना जरूरी है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि किसी एक टूल को सीधे इन घटनाओं के लिए दोषी ठहराना सही नहीं है।

Tesla Autopilot पर Sam Altman का पलटवार

Sam Altman ने Elon Musk पर तंज कसते हुए Tesla के Autopilot फीचर का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने लिखा कि Autopilot से जुड़े हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। Altman ने बताया कि उन्होंने सिर्फ एक बार Autopilot वाली Tesla में सफर किया था और तभी उन्हें लगा कि इस टेक्नोलॉजी को इतनी जल्दी आम लोगों के लिए रिलीज करना सुरक्षित नहीं था। इस बयान को Elon Musk पर सीधा हमला माना जा रहा है।

Grok AI पर भी उठे सवाल

Tesla और SpaceX के बाद Sam Altman ने Elon Musk के AI प्रोजेक्ट Grok AI को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में Grok AI पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने का आरोप लगा था जिसके चलते यह टूल विवादों में आ गया था। Altman का इशारा साफ था कि AI की जिम्मेदारी सिर्फ OpenAI की नहीं बल्कि हर उस कंपनी की है जो इस तकनीक को विकसित कर रही है।

AI Ethics और सुरक्षा पर बड़ी बहस

Elon Musk और Sam Altman की यह बहस अब व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से आगे निकल चुकी है। यह विवाद AI Ethics, यूजर सेफ्टी और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी जैसे बड़े सवालों को सामने लाता है। जहां Elon Musk AI को लेकर लगातार चेतावनी देते रहे हैं वहीं Sam Altman का कहना है कि सही नियमों और सावधानियों के साथ AI समाज के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

अगली खबर पढ़ें

ट्रंप के एक बयान से पलट गया पूरा बाजार, मिनटों में बिखर गई गोल्ड-सिल्वर की कीमत

सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार को अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। MCX पर चांदी करीब ₹20,000 प्रति किलो तक टूट गई है जबकि 24 कैरेट सोना ₹4,000 प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया है। इस Gold-Silver Crash के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान को बड़ी वजह माना जा रहा है।

GOLD-SILVER Rate
सोने और चांदी का भाव
locationभारत
userअसमीना
calendar22 Jan 2026 11:10 AM
bookmark

सोना और चांदी (Gold-Silver Rates) पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हुए लगातार नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहे थे लेकिन गुरुवार को अचानक ऐसा झटका लगा कि बाजार में हाहाकार मच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी करीब ₹20,000 प्रति किलो टूट गई जबकि सोना भी ₹4,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया। सोना और चांदी की कीमतों में अचानक आई इस गिरावट के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान बड़ी वजह माना जा रहा है।

MCX पर खुलते ही Silver Price Crash

बुधवार को MCX पर 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव ₹3,25,602 प्रति किलो पर बंद हुआ था लेकिन गुरुवार को जैसे ही कारोबार शुरू हुआ चांदी के दाम अचानक गिरकर ₹3,05,753 प्रति किलो पर आ गए। इस तरह सिर्फ कुछ ही समय में 1 किलो चांदी करीब ₹19,849 सस्ती हो गई। यह हालिया समय की सबसे बड़ी गिरावटों में से एक मानी जा रही है.

Gold Rate में भारी गिरावट

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेज गिरावट देखने को मिली। बीते तीन दिनों में सोना लगातार नए लाइफ टाइम हाई बना रहा था। बुधवार को 5 फरवरी एक्सपायरी वाला सोना ₹1,52,862 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं गुरुवार को यह गिरकर ₹1,48,777 प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

Gold-Silver Crash की सबसे बड़ी वजह

सोना और चांदी में आई इस अचानक गिरावट का सबसे बड़ा कारण डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा बयान माना जा रहा है। दरअसल, बीते दिनों ट्रंप के लगातार टैरिफ धमकियों, वेनेजुएला-ईरान और यूरोप पर बयानबाजी से ग्लोबल टेंशन बढ़ गई थी। इस वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Haven Investment) के तौर पर सोना और चांदी की ओर भाग रहे थे जिससे इनके दाम तेजी से बढ़े।

Trump के बयान से कम हुई ग्लोबल टेंशन

अब ट्रंप की ओर से दिए गए नए बयानों ने बाजार का मूड बदल दिया है। उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर कहा कि अमेरिका और नाटो दोनों को संतुष्ट करने वाला समझौता किया जाएगा। इस बयान से यह संकेत मिला कि अमेरिका-यूरोप के बीच तनाव कम हो सकता है। जैसे ही टेंशन कम हुई निवेशकों ने सोना-चांदी से मुनाफा निकालना शुरू कर दिया और कीमतें गिर गईं।

इसलिए टूटा गोल्ड-सिल्वर

जब भी दुनिया में तनाव बढ़ता है निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोना-चांदी में लगाते हैं। लेकिन जैसे ही हालात सामान्य होते हैं यही पैसा वापस निकलने लगता है। ट्रंप के नरम रुख वाले बयान के बाद Safe Haven Demand कमजोर पड़ी जिसका सीधा असर Gold और Silver की कीमतों पर पड़ा।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

सोना और चांदी में आई यह गिरावट शॉर्ट टर्म मुनाफावसूली का नतीजा हो सकती है। अगर आगे फिर से ग्लोबल टेंशन बढ़ती है या डॉलर कमजोर होता है तो कीमतों में दोबारा तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है इसलिए निवेश से पहले सावधानी जरूरी है।