इस IPO में पैसे लगाने वाले बने करोड़पति? डबल हुई कमाई
Meesho IPO ने शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली है। 111 रुपये के शेयर ने 162 रुपये पर लिस्ट होकर निवेशकों को 46% तक का प्रीमियम दिया। यहां जानें Meesho IPO की लिस्टिंग की पूरी जानकारी, निवेशकों के लिए फायदा, सब्सक्रिप्शन आंकड़े और भविष्य में शेयर का आउटलुक।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने अपने शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। बुधवार (10 दिसंबर) को मीशो का IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुआ। निवेशकों की उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए इसके शेयर ने 111 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 162 रुपये के पार मार्केट में डेब्यू किया। इस लिस्टिंग ने 46 प्रतिशत तक का प्रीमियम दिखाया जो ग्रे-मार्केट में दिख रहे उछाल से भी ज्यादा है।
निवेशकों को मिला तगड़ा लाभ
मीशो की यह दमदार लिस्टिंग सीधे तौर पर निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हुई है। जो लोग IPO में पैसे लगाने के लिए तैयार थे उनके निवेश में लिस्टिंग के साथ ही जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। वहीं हाई इनकम ग्रुप (HNI) कैटेगरी के निवेशकों ने अधिकतम 14 लॉट या 1,890 शेयरों के लिए बोली लगाई थी। इनके निवेश के अनुसार, उन्होंने 2,09,790 रुपये का निवेश किया। लिस्टिंग के बाद उनके निवेश की कीमत 3,07,125 रुपये तक पहुंच गई। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि Meesho IPO ने निवेशकों के लिए असाधारण लाभ दिया।
Meesho का IPO रहा बेहद लोकप्रिय
मीशो की लिस्टिंग केवल निवेशकों के लिए ही नहीं बल्कि मार्केट में ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए भी अहम संकेत है। 2015 में बेंगलुरु में स्थापित यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को किफायती और विविध उत्पादों की रेंज प्रदान करता है। मीशो का IPO निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा और इसे कुल 79.03 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को 62.75 लाख से ज्यादा आवेदनों के जरिए 2,43,830 करोड़ रुपये से अधिक की बोली मिली। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) ने 120.18 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) ने 38.16 गुना और रिटेल निवेशकों ने 19.08 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में पैसे लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने अपने शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। बुधवार (10 दिसंबर) को मीशो का IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुआ। निवेशकों की उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए इसके शेयर ने 111 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 162 रुपये के पार मार्केट में डेब्यू किया। इस लिस्टिंग ने 46 प्रतिशत तक का प्रीमियम दिखाया जो ग्रे-मार्केट में दिख रहे उछाल से भी ज्यादा है।
निवेशकों को मिला तगड़ा लाभ
मीशो की यह दमदार लिस्टिंग सीधे तौर पर निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हुई है। जो लोग IPO में पैसे लगाने के लिए तैयार थे उनके निवेश में लिस्टिंग के साथ ही जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। वहीं हाई इनकम ग्रुप (HNI) कैटेगरी के निवेशकों ने अधिकतम 14 लॉट या 1,890 शेयरों के लिए बोली लगाई थी। इनके निवेश के अनुसार, उन्होंने 2,09,790 रुपये का निवेश किया। लिस्टिंग के बाद उनके निवेश की कीमत 3,07,125 रुपये तक पहुंच गई। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि Meesho IPO ने निवेशकों के लिए असाधारण लाभ दिया।
Meesho का IPO रहा बेहद लोकप्रिय
मीशो की लिस्टिंग केवल निवेशकों के लिए ही नहीं बल्कि मार्केट में ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिए भी अहम संकेत है। 2015 में बेंगलुरु में स्थापित यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को किफायती और विविध उत्पादों की रेंज प्रदान करता है। मीशो का IPO निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा और इसे कुल 79.03 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस इश्यू को 62.75 लाख से ज्यादा आवेदनों के जरिए 2,43,830 करोड़ रुपये से अधिक की बोली मिली। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) ने 120.18 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) ने 38.16 गुना और रिटेल निवेशकों ने 19.08 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में पैसे लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)












